राजनांदगांव- राजनांदगांव विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों जनपद पंचायतों एवं विकास खंड मुख्यालयों सहित जिला में हरेली तिहार छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन युवा आयोग अध्यक्ष श्री जितेंद्र मुदलियार आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार सुबह नगर निगम राजनांदगांव द्वारा नवागांव में आयोजित हरेली महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए उसके बाद राजनांदगांव ब्लाक के ग्राम चंद्रेश्वर जलेसर में खेलकूद वृक्षारोपण एवं भूमि पूजन कार्य में शिरकत किए तत्पश्चात सुरगी एवं सिंघोला में विधि विधान से पारंपरिक खेल कूद वृक्षारोपण भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
हरियाली त्यौहार के अवसर पर श्री मुदलियार दोपहर को भोथीपारकला, बजे रानीतराई, भंवरमरा, ठेकवा, कुम्हालोरि में शामिल हुए इस दौरान श्री मुदलियार के साथ ज़िला पंचायत सदस्य आंगेस्वर देशमुख , जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम देवांगन युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ वासियों के भावनाओं को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश का पहला तिहार हरेली, तीजा, कर्मा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेंद्र मुदलियार ने राज्य सरकार द्वारा गरीब मजदूर और किसानों के हित में बनाई गई योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा उन्होंने गोधन न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है।
हरेली तिहार के दिन कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना करने की हमारी प्राचीन परंपरा रही है, जिसे जीवंत बनाए रखने के लिए हरेली तिहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरेली तिहार के अवसर पर श्री मुदलियार द्वारा पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया।
श्री मुदलियार ने विधि विधान से खेती-किसानी से जुड़े यंत्रों की पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ सहित जिले की खुशहाली की कामना की। युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने स्वयं गेड़ी चढ़कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने कहा पारंपरिक संसाधनों को पुनर्जीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। गोठानों को ग्रामीण आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
श्री मुदलियार ने बताया कि सुराजी गांव का सपना राज्य शासन पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना का क्रियान्वयन गांव-गांव तक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का कार्य विभिन्न छत्तीसगढ़ी तिहार के माध्यम से किया जा रहा है।