राजनांदगांव : हाट बाजार मेें लगे वाटर एटीएम में तोड़-फोड़ कर मोटर पंप चोरी होने पर आयुक्त ने कराई एफ.आई.आर….

राजनांदगांव 27 अप्रैल। नगर निगम द्वारा नंदई में निर्मित हाट बाजार में सब्जी विक्रेताओं एवं क्रेताओं को साफ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है। एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने एवं मोटर पंप चोरी होने पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा अज्ञात तत्वोें के विरूद्ध कोतवाली थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गयी।

Advertisements

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नंदई स्थित हाट बाजार में सब्जी विक्रेता एवं खरीददारों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने नगर निगम द्वारा वाटर एटीएम मशीन स्थापित किया गया है। एटीएम के दरवाजा का ताला तोडकर एटीएम के अंदर लगे मोटर पंप को चोरी किया गया तथा दरवाजा एवं पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त गत दिवस अज्ञात लोगों द्वारा किया गया जिससे नगर निगम को 30 हजार रूपये की आर्थिक क्षति हुई।

असामाजिक तत्वों के इस प्रकार हरकत के विरूद्ध कोतवाली थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी। उन्होनंे कहा कि शासकीय सम्पत्ति को छेड झाड, तोड-फोड या चोरी करना दण्डनीय अपराध हैै, जिसके लिये कानून में कडी से कडी सजा का प्रावधान है और शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुॅचाने पर संबंधितों को बक्शा नहीं जायेगा।