राजनांदगाव जिले के विधायक आदर्श ग्राम सुरगी मे आज कक्षा 9 वी और कक्षा 11 वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.
कला संकाय 11 वी मे गजेंद्र कुमार पिता हेमंत 93.80% प्रथम, द्वितीय मनीष कुमार पिता रमेश 77.80%.
क़ृषि संकाय मे प्रथम हिमांशु / नरेश 76.49%, द्वितीय कु. हेमा /रमन लाल 75.60%
विज्ञान संकाय मे प्रथम नेक साहू पिता एस कुमार 81.80%, द्वितीय स्थान पर कुमारी दिव्या साहू पिता गजेंद्र साहू 77.25%
वाणिज्य संकाय मे प्रथम स्थान पर कुमारी मुस्कान /श्यामू कुमार 60%, द्वितीय स्थान पर कुमारी याचना पिता बलवंत 59.80%
इसी प्रकार कक्षा 9 वी मे वासु पिता भूपेंद्र कुमार 91.16%, प्रथम स्थान पर रहें व द्वितीय स्थान पर कुमारी तृप्ति पिता लोकेश कुमार पटेल 85.33% व तृतीय स्थान पर कुमारी कुमकुम पिता श्री ईश्वर 79% लेकर उत्तीर्ण रहें.
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय श्री एन के साहू व व्याख्याता गणो मे योगेश गौतम, सुशील शर्मा, वीरेंद्र टेम्भुरकर, *गीतांजली साहू* किरण साहू, शिवानी बर्मन, अरुणा साहू, चित्रलेखा साहू, राजाराम देवांगन, बलराम आर्य, चारु लता भातमांगे, क्षत्रपाल देशमुख, शिवम झा, नीरा ठाकुर, बसंती शर्मा, हेमलता साहू, वंदना देवांगन, स्मिता मिश्रा, देवेंद्र मंडावी, अंकित जंघेल, दिनेश सिन्हा आदि समस्त शाला परिवार ने बच्चो को हार्दिक शुभकामनायें दिए है.
इस अवसर पर ग्रामवासी पालक और समस्त बच्चे उपस्थित थे.