![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/99-2-1024x531.jpeg)
– जिला प्रशासन को पेट्रोल पंप एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा दिया गया 500 हेलमेट
– दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए किया जाएगा जागरूक
राजनांदगांव 17 जनवरी 2025। जिले में सड़क दुर्घटना एवं जनहानि के बचाव के लिए जिला प्रशासन को पेट्रोल पंप एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा 500 हेलमेट प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के आव्हान पर सामाजिक जागरूकता लाने पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा जनसामान्य को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल उपस्थित थे।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों का चालानी कार्रवाई के साथ यातायात नियम के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए उन्हें हेलमेट प्रदान किया जाएगा। हेलमेट पहनने से किसी की जान बच जाती है तो यह हमारे लिए बड़ी सफलता होगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट के कारण मृत्यु होना अत्यंत दुखद होता है। इससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर बढऩे पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले अधिक प्रभावित हुए हैं।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/99-3-1024x682.jpeg)
इसके लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक चाहिए। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सामाजिक जागरूकता लाने से दुर्घटना पर रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनजागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से लोग असमय दुर्घटना और मृत्यु से बच सकते हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बड़ी संख्या में हेलमेट प्रदान करने के लिए सभी पेट्रोल पंप संचालकों का आभार व्यक्ति किया।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने दुर्घटना रोकने और लोगों को जागरूक बनाने के लिए यह बेहतर पहल की है। उन्होंने कहा कि सभी चौकी में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हेलमेट की उपयोगिता एवं फायदे बताते हुए हेलमेट दिया जाएगा। इसके साथ वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना से ग्रसित होते हैं, इसके लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जीएस भाटिया, राजनांदगांव पेट्रोल सर्विस के श्री कुलवंत भाटिया, मनसुख लाल परागजी पंप के श्री देवेश रायचा, तीर्थ फ्यूल्स श्री अनीश, आरआर सोनी पेट्रोल पंप के श्री रजत गुप्ता, सिटी फ्यूल्स श्री प्रतीक महेश्वरी, फिल एंड फ्लाई पेट्रोल पंप के श्री राम कुमार कुर्रे उपस्थित थे।