राजनांदगांव – दिनांक 12.03.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगामी होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सी.एल.मारकंडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, शहर के थाना प्रभारीगण, गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं सर्व समाज प्रमुख उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण एवं समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से मनाने हेतु अपील की गई। होलिका दहन मुख्य मार्ग, चौक चौराहों, बिजली तार के नीचे व ट्रांसफॉर्मर के पास न जलाये जायें । साथ ही बताया गया कि जिन दुकानों में रासायनिक मिलावट वाले रंग गुलाल बेचे जा रहे हैं, उनके विरूद्ध संबंधित विभाग के साथ मिलकर छापामार कर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
अवैध शराब/मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी सामाजिक प्रमुखों से निवेदन किया गया कि होली पर्व के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर संबंधित थाना/डायल 112 को तत्काल सूचना दें। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया कराते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई। फाग प्रतियोगिताओं का आयोजन अनुमति प्राप्त कर ही निर्धारित समयावधि तक करने, डीजे का प्रयोग निर्धारित आवाज में नियत समय तक करने बाबत कहा गया। एडीएम राजनांदगांव द्वारा अपील किया गया कि शासन एवं प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें ।
यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। कुलबीर सिंह छाबड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा मीटिंग में उपस्थित जनों से निवेदन किया कि यदि कहीं कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर जनप्रतिनिधि गण एवं समाज प्रमुखों द्वारा आवश्यक समझाईश देकर नियंत्रित किया जा सकता है तो सहयोग अवश्य करें। साथ ही संबंधित प्रमुखों के क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व उपद्रव कर सकते हैं तो उक्त संबंध में प्रशासन को पूर्व से अवगत करायें। अब्दुल मन्नान खान, अध्यक्ष जामा मस्जिद द्वारा बताया गया कि होली त्यौहार के दिन ही शब-ए-बारात एवं जुम्मा है, उस दिन सभी मुस्लिम भाई नमाज के लिए मस्जिद जायेंगे।
अतः पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील किया गया कि आम जनता किसी के भी ऊपर जबरदस्ती रंग न डालें, साथ ही यदि गलती से किसी के द्वारा रंग डाल दिया जाता है तो आपसी भाईचारा बनाते हुए उसे साम्प्रदायिक रंग ना दें। सोशल मीडिया में सामाजिक/राजनैतिक एवं धार्मिक उन्माद वाले पोस्ट प्रसारित न करें, पुलिस के सोशल मीडिया मोनिटरिंग टीम द्वारा ऐसे लोगों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। शांति एवं सौहाद्र से होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार मनाने हेतु संदेश दिया गया।