राजनांदगांव : होली पर्व पर चाकू लेकर लोगो को भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही ।
थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान पर चाकू लेकर लोगो को भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

Advertisements

आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू किया बरामद।

आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
आरोपी के विरूद्व थाना बसंतपुर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज है।
होली पर्व के दौरान मोहल्ले में परिशांति भंग करने वाले अनावेदक के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

नाम आरोपी – सूर्यकांत गोड उर्फ दादू पिता लक्ष्मण गोंड उम्र 28 साल निवासी सागरपारा बसंतपुर, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

    नाम अनावेदक:-  लल्लू पांडे पिता ज्ञानू पांडे निवासी सारथी पारा राजनंदगांव।


राजनांदगांव। घटना का संक्षिप्त विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के कुशल मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर होली पर्व के दौरान, होली शांतिपूर्ण एवं सौहर्दपूर्ण मनाये जाने हेतु अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत दिनांक 15.03.2025 को जरिये मोबाईल सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति होम्यो पैथिक कार्यालय सागरपारा राजनांदगांव के पास हाथ में धारदार चाकू रखकर आने जाने वाले आम जनता को डरा धमका रहा है, कि सूचना पर मौके पर पहुॅचकर आरोपी सूर्यकांत गोड उर्फ दादू पिता लक्ष्मण गोंड उम्र 28 साल निवासी सागरपारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया , जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।


इसी प्रकार मोहल्ले में शांति भंग करने वाले अनावेदक लल्लू पाण्डे पिता ज्ञानू पाण्डे उम्र 24 साल निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर के विरूद्व प्रतिबंधात्क धाराओ के के तहत् कार्यवाही आरोपी एवं अनोवदक को माननीय न्याललय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी एवं अनावेदक को जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख, डेमिन साहू, दीपक जयसवाल, आरक्षक कुश बघेल, अशीष मानिकपुरी ,अतहर अली ,रूपेंद्र वर्मा , राजेश बन्देश्वर की सराहनीय भूमिका रही।