राजनांदगांव : 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के उडऩदस्ता दल का गठन करने दिए गए निर्देश…

रोजगार के अवसर एवं संभावनाओं के मद्देनजर रोजगार मेला के लिए समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत – कलेक्टर

Advertisements

  • होली त्यौहार को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एसडीएम को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के दिए निर्देश
  • एलबी नगर में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के जीर्णोद्धार के कार्य में विलंब होने पर तथा निविदा का कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ईई पीडब्ल्यूडी खैरागढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
  • मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत आर्थिक रूप से लाभकारी पौधों के लिए जमीन का चिन्हांकन करने के लिए कहा
  • 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के उडऩदस्ता दल का गठन करने कहा
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    राजनांदगांव 28 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विधानसभा प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकतापूर्वक समय-सीमा में देने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने होली त्यौहार को देखते हुए सभी एसडीएम को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्ययोजना बनाकर संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
  • ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या कोई समस्या उत्पन्न न हो और शांतिपूर्व त्यौहार मनाया जा सके। उन्होंने कानून व्यवस्था का उल्लंघन व अवहेलना होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उद्योग विभाग, रोजगार अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग आवश्यक तैयारी रखें।
  • बड़े उद्योगों के साथ ही छोटे उद्योगों में तथा सुरक्षा गार्ड से संबंधित कार्य के लिए भी युवाओं के रोजगार के अवसर एवं संभावनाओं को देखते हुए रोजगार मेला के लिए समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। आरोहण बीपीओ सेंटर में भी रोजगार के अच्छे अवसर है। कलेक्टर ने एलबी नगर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के जीर्णोद्धार के कार्य में विलंब तथा निविदा का कार्य प्रारंभ नहीं करने पर कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी खैरागढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
  • उन्होंने कहा कि ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर जो लापरवाही पूर्वक कार्य कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने एजुकेशन हब के भवन के निर्माण में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जाहिर की और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत नीलगिरी के अलावा सागौन, बांस, नीम, चंदन एवं अन्य आर्थिक रूप से लाभकारी पौधे लगाना है।
  • उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए अधिकारियों को जमीन चिन्हांकन करने निर्देशित किया। उन्होंने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने उडऩदस्ता दल का गठन और एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

  • कलेक्टर श्री सिंह ने चैत्र नवरात्रि को देखते पदयात्री मार्ग एवं शक्ति कुटीर के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पदयात्री मार्ग में लाईट, लगाये जाने वाले स्टॉल, सड़क, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की तैयारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने आगामी 3 मार्च को गौठानों में आयोजित हो रहे गौठान मेला की तैयारी के संबंध में जानकारी ली।
  • उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना एवं सुराजी गांव योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गौठान मेला का आयोजन ग्राम पंचायतों में क्लस्टर में किया जा रहा है। गौठान मेला में मल्टीएक्टीविटी एवं प्रशिक्षण जैसे आर्थिक गतिविधियों से जुडऩे के लिए समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित एवं लाभान्वित करें।
  • रीपा योजना के अंतर्गत जिन गौठानों में मल्टीएक्टीविटी के लिए भवन बन गए हैं वहां कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्हें प्रशिक्षण देकर आर्थिक गतिविधियों से जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक सेट किताब और देने के निर्देश दिए।
  • कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं बिक्री, सी-मार्ट डोंगरगढ़, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जाति प्रमाण पत्र सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। होली त्यौहार के अवसर पर आज समूह की महिलाओं द्वारा गेंदा, गुलाब, पलास के फूलों से निर्मित हर्बल गुलाल तथा जैविक पौध संरक्षण औषधी ब्रम्हास्त्र की अधिकारियों ने खरीदी की।

  • जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने बताया कि रोजगार मेला की तैयारी के लिए डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। जिसमें रोजगार देने वाली संस्था से संपर्क करते हुए युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में कार्य किए जाएंगे। युवाओं को आजीविका के लिए कौशल विकास करते हुए साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जाएगा तथा उन्हें अस्थायी रूप से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
  • इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।