
राजनांदगांव 15 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में स्थान बनाकर 9वॉ स्थान प्राप्त कर शहर एवं जिला का गौरव बढ़ाने पर वेसलियन हिन्दी मिडियम स्कूल की छात्रा कु. मुस्कान गजभिये को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने उनके निवास स्टेशन पारा वार्ड नं. 12 मंे जाकर केक खिलाकर बधाई दी। ज्ञात है कि कु. मुस्कान श्री भाऊलाल गजभिये की पुत्री है जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है, वही इनकी माता श्रीमती शोभा गजभिये गृहणी है।
संघर्षमय जीवन होने के बाद भी कु. मुस्कान टॉप 10 में स्थान प्राप्तकर संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया हैै।
नगर की महापौर श्रीमती देशमुख ने कु. गजभिये को बधाइयां देते हुए कहा कि इसी तरह अपने शहर और अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करती रहो। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत खुशी होती है जब बेटियां आगे बढ़ती हैं। आज शहर की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर को गौरवान्वित कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने गरीब परिवार के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले इसके लिये प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले है, जिसका अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है। आगे के वर्षो में हाई स्कूल और हायर सेकेन्ड्री स्कूल के और भी अच्छे परिणाम आयेगे।
कु. मुस्कान ने कहा कि माता पिता और गुरूजनांे के आर्शीवाद से मैं सफलता प्राप्त की हूॅ। मेरे माता पिता विषम परिस्थिति में मुझे पढ़ा रहे है, जिसे ध्यान में रखकर मुझे मेहनत करना है। उसने कहा कि भविष्य में मेरी आई ए.एस. अधिकारी बनने की इच्छा है। जिसके लिये मैं अभी से बहुत मेहनत करूगी और अपने माता पिता के सपनों को साकार करूगी। इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्री सिद्धार्थ डोंगरे ने भी कु. मुस्कान को बधाई देते हुये कहा कि मुस्कान ने हमारे वार्ड का नाम रोशन किया है आगे भी वो वार्ड सहित शहर का नाम रोशन करेंगी, ऐसी शुभकामनाएं है।