राजनांदगांव : 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एवं डस्टर कार सहित एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी चिचोला की कार्यवाही….

-अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रेदश निर्मीत 20 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किमती 246792 रुपये का शराब

Advertisements

– एक नग सीजी 07 एस 4039 डस्टर कार किंमती 700000 एवं एक नग मोबाईल किमती 5000 कुल जुमला किमती 951792 जप्त किया गया ।

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब गांजा, जुआ सट्टा के अधियान के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशीत किया गया था । जो पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव प्रफुल्ल ठाकुर अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्णा पटेल डीएसपी नासीर बाठी मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी छुरिया रामअवतार ध्रुव एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर नेतृत्व में 12/07/2022 को मुखबीर के के सूचना पर कि ग्राम बागनदी की ओर से चाकलेट रंग का डस्टर वाहन क्रमांक- सीजी ए.एन 07 पर घेराबंदी 4039 में अवैध रूप भारी मात्रा में शराब परिवहन करते चिचोला की ओर आ रहा है।

सूचना पर रोके गये वाहन चलाने वाले चालक से नाम पता पुछने पर अपना नाम शेख आबीद मुसल पिता शेख मोहम्मद उम्र 34 साल साकिन गुप्ता किराना स्टोर के सामने गौतम नगर सुपेला भिलाई वार्ड न0- 05 थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ०ग०) रहने वाला व पुछताछ करने पर वाहन में शराब होना व रजेगाव बालाघाट मध्यप्रदेश से शराब लाना बताने पर शेख आबीद मुसल व गवाहन के समक्ष डस्टर वाहन कमांक सीजी 07 ए.एस. 4039 कि तलाशी लिया गया। वाहन में कुल 20 नग कार्टुन में प्रत्येक कार्टुन में 12-12 नग बोतल कुल 240 नग बोतल अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित मिला । चाहन क्र. सीजी 07 ए.एस. 4039 के वाहन स्वामी पप्पू निवासी राम नगर भगवा मंदिर वैशाली नगर रोड सुपेला का होना बताया एवं पप्पु के लिए रजेगांव बालाघाट मध्यप्रदेश से भिलाई रामनगर अंग्रेजी शराब ला रहा था।

आरोपी शेख आबीद मुसल के कब्जे से 01. 09 नग खाकी रंग के कार्टून मे प्रत्येक कार्टुन में 12-12 नग बोतल मेकडावल नं. 1 रिजर्व व्हीस्की अंग्रेजी शराब शीलबंद खरगोन मध्यप्रदेश निर्मित बेच न0-044 दिनांक- 25.05.2022 प्रत्येक बोतल मे 750 एम.एल. भरी हुई कुल 108 बोतल कुल मात्रा 81 बल्क लीटर, कीमती- 97.092 /-रू002.05 नग खाकी रंग के कार्टून मे प्रत्येक कार्टुन में 12-12 नग बोतल रायल चैलेंज गोल्ड व्हीस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद बैच न०- 014 दिनांक- 26.05.2022 खरगोन मध्यप्रदेश निर्मित प्रत्येक बोतल मे 750 एम.एल. भरी हुई कुल 60 बोतल कुल मात्रा 45 बल्क लीटर कीमती 66,600/-रू0 03.05 नग सफेद रंग के कार्टून मे प्रत्येक कार्टुन में 12-12 नग बोतल रॉयल स्टेज क्लासिक व्हीस्की अंगेजी शराब सीलबंद बैच न०- 25 दिनांक- 19.05.2022 ग्वलियर मध्यप्रदेश निर्मित प्रत्येक बोतल मे 750 एम. एल. भरी हुई कुल 60 बोतल कुल मात्रा 45 बल्क लीटर कीमती 66,600 /- रू० 04, 01 नग सफेद रंग के कार्टून मे 12 बोतल सिमरन ऑफ नं 21 ट्रिपल डिस्टील्ड वोदका अंग्रेजी शराब सीलबंद बैग्लूरू निर्मित प्रत्येक बोतल में 750 एम.एल. भरी हुई कुल 12 बोतल कुल मात्रा 09 बल्क लीटर कीमती 16,500 /- रू० 05. एक नग नीला रंग का चीवो 1951 मोबाईल कीमती 5,000 रूपये 06, एक चाकलेट रंग का वाहन रिनाल्ट डस्टर क. सी.जी. 07ए. एस. 4039 कीमती 7,00,000:00 रूपये कुल जुमला 240 बोतल जुमला मात्रा 180 बल्क लीटर जुमला कीमती 9,51,792 /- रूपये को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननिय न्यायालय भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि चेतन सिंह चन्द्राकर सउनि विनोद वर्मा शरद मंसिह प्रधान आरक्षक रोहित पटौदी घनश्याम वर्मा, आरक्षक कमांक 160 देवीलाल साहू 1343 आषीश मानिकपुरी परमेश वर्मा .. चितश्वर, गौरव सेंडे का महत्वपुर्ण योगदान रहा