राजनांदगांव- शराब कोचियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मोहला पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बमनी में कार्यवाही करते हुए एक कोचिये को धर दबोचा। आरोपी के पास से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
मोहला क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों ,तस्करों, कोचियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पेट्रोलिंग गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बमनी के सुबेलाल कुमेठी के घर बाड़ी से महुआ शराब जप्त की गई है। आरोपी ने अपने घर की बाड़ी में लगभग 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹3000 को अवैध रूप से बिक्री करने की नियत से रखा था। जिसे मौके पर जपटी कर कार्रवाई की गई। आरोपी सुबे लाल कुमेथी पिता स्व केजू राम कूमेठी 50 वर्ष निवासी बभनी थाना मोहला के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
राजनांदगांव: 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार…
Advertisements