राजनांदगाॅव : IPL सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,तीन आरोपियों के कब्जे से 30 लाख रुपए का 07 नग सट्टा पट्टी बरामद…

IPL सटोरियों के खिलाफ साइबर सेल एवं सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Advertisements

🔹 03 सटोरियों को किया गिरफ्तार तीनो आरोपी दुर्ग जिले के निवासी हैं।

🔹 तीन आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 99,500/- रू, 08 नग विभिन्न कंपनीयों का मोबाईल फोन, 01 नग डेल कंपनी का लेपटाप, एक वीडियोकान कंपनी का टीवी, थिरी पिन डिवाईस, 04नग डाॅट पेन, जुमला कीमती 2,35,500/-रू जप्त।

🔹 लगभग 30 लाख रुपए का 07 नग सट्टा पट्टी बरामद।

🔹 आरोपियो द्वारा किराए का मकान लेकर आँनलाईन आईपीएल 2023 क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते थे।

🔹 क्रिकेट सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

  राजनांदगाॅव  - दिनांक 08.04.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि जनता कालोनीे रघुवर मार्ग लखोली के नरबदिया वर्मा के मकान में कुछ लोगो के द्वारा आँनलाईन आईपीएल2023 क्रिकेट मैच देखकर अंको पर रूपये पैसो पर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगाॅव श्री अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन पर प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक श्री उमेश बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतू निदेर्शित किया गया 

मुखबीर सूचना एवं तकनीकी सहायता से थाना स्टाफ एवं सायबर सेल राजनांदगाॅव स्टाॅफ तथा गवाहन तलब कर मुखबीर के बताये गये स्थान जनता कालोनी रघुवर मार्ग लखोली राजनांदगाॅव नरबदिया वर्मा का मकान पहुॅचकर रेड कार्यवाही किया जहाॅ 03 व्यक्ति को पकडे नाम पता पूछने पर (1).दिनेश बंजारे पिता मोहन बंजारे उम्र 28साल निवासी सिकोलाभाठा जयंती नगर दुर्ग (2).रोहन राय पिता राजू राय उम्र 19 साल निवासी सिकोलाभाठा जयंतीनगर दुर्ग (3). जितेन्द्र तिवारी पिता गोर्वधन तिवारी उम्र 40 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कालीबाडी चौक जामुल जिला दुर्ग बताये जिनके कब्जे से कुल 08नग विभिन्न कंपनीयों का मोबाईल फोन, 

01 नग डेल कंपनी का लेपटाप मय चार्ज लिड, 01 वीडियोकान कंपनी का टीवी थि्री पिन डिवाईस, 04नग डाॅट पेन, नगदी रकम 99,500/-रू जुमला कीमती 2,35,500/- रू जप्त किया गया आरोपियो द्वारा आँनलाईन क्रिकेट आईपीएल 2023 मैच में अंको पर रूपया पैसे का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा लिखते खिलाते पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं 241/23 धारा सार्वजनिक द्यूत (छत्तीसगढ़ संशोधन) अधीनियम 1976 की धारा 4 (क), छत्तीसगढ जुॅआ (प्रतिषेध) अधीनियम 2022 की धारा 6,7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया ।

               उक्त कार्यवाही में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री भोला सिंह राजपूत थाना कोतवाली के सउनि0 उदय सिंह चंदेल, आरक्षक प्रदीप जायसवाल एवं सायबर सेल राजनांदगाॅव स्टाॅफ सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, आरक्षक मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, मनोज खुंटे, अवध किशोर साहू एवं महिला आरक्षक पार्वती कंवर की सराहनीय भूमिका रही।