राजनांदगॉव : वार्ड नंबर 16 में निःशुल्क जीवन प्रमाण पत्र शिविर आयोजित…

मधुसूदन यादव ने पेंशनर्स के लिए आयोजित शिविर का लिया जायजा

Advertisements

राजनांदगॉव 7 नवम्बर।। संस्कारधानी के वार्ड नंबर 16, लेबर कॉलोनी अंतर्गत प्रगति मैदान स्थित सामुदायिक भवन में पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (अलाइव सर्टिफिकेट) बनाने हेतु आज निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में पूर्व सांसद राजनांदगांव मधुसूदन यादव ने स्वयं उपस्थित रहकर पेंशनरों से वार्तालाप किया और उनका हालचाल जाना ।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पेंशनर्स के हितार्थ आयोजित इस शिविर में पेंशनर्स के लिए  उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मधुसूदन यादव ने बताया की यह शिविर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के रायपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तत्वधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित वार्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनहित में अपने परिचित एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर्स को इस शिविर में लाकर उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास करें।