राजनादगांव : में ही रहेगा शासकीय मुद्रणालय जीर्णोद्धार हेतु 9सौ करोड से स्वीकृत…

राजनांदगांव – लंबे समय से यह कवायद लगाई जा रही है ।कि राजनांदगांव में खैरागढ़ रोड स्थित शासकीय मुद्रणालय भवन को रायपुर शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महापौर हेमा देशमुख ने लिखित रूप से पत्राचार किया था। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शासकीय मुद्रणालय के भवन को 900 करोड़ के रुपए की राशि हेतु स्वीकृत की गई ।


अच्छी बात है कि शासकीय मुद्रणालय अब यथावत राजनांदगांव में ही सुचारू रूप से संचालित रहेगा आज महापौर हेमा देशमुख द्वारा शासकीय मुद्रणालय पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।इस अवसर पर शासकीय प्रेस के कर्मचारी गण के अलावा अरविंद वर्मा पार्षद ,मधु बंजारे पार्षद, संतोष, पार्षद ,सिद्धार्थ डोंगरे पार्षद ,समदं खान ,ऋषि शास्त्री, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।