राजनादगांव- वैश्विक महामारी कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन तैयार करने वाले वेसलियान हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को कलेक्टर टीके वर्मा से शाबाशी मिली है।
विद्यार्थियों की तकनीकी समझ के तारीफ करते हुए उन्होंने भविष्य में भी शैक्षणिक स्तर पर प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कोरोना काल के चलते स्कूलों में प्रत्यक्ष है ।लिहाजा इस मौके में कुछ बच्चों ने तकनीकी रूप से अध्ययन कार्य थम गया अपनी काबिलियत के बूते से नई मशीनों का इजाद किया।
वेसलियान हिंदी मीडियम स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों ने आज कलेक्टर से मुलाकात करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के तहत ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन की कार्यशैली को तैयार लेकर जानकारी दी। संस्था के प्राचार्य श्री गर्डिया ने बताया कि कलेक्टर श्री वर्मा विद्यार्थियों के इस तकनीकी मशीन को देखकर गदगद हुए।
मशीन की कीमत मात्र 500 रुपए
कोरोना काल में बाजार में इन दिनों हजारों रुपए की लागत से ऑटोमेटिक मशीनों का कारोबार हो रहा है जबकि उक्त छात्रों ने महज पांच से छह सौ रुपए की लागत से एक स्वचालित मशीन तैयार की है उक्त मशीन को दीवार में भी लगाने का सिस्टम है मशीन को कलेक्टर ने कक्ष के बाहर लगाने के निर्देश भी दिए हैं।