रायगढ़- 24 सितम्बर2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह कंटेनमेंट अवधि के दौरान शहर के निरीक्षण में निकले। जहां कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कबीर चौक स्थित मेडिकल स्टोर पहुंचकर एन-95 मास्क बेचे जाने के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से मास्क निर्माण करने वाली कंपनी, बिक्री हेतु अधिकतम मूल्य के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने दुकान संचालक से कहा कि मेडिकल उत्पाद जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये होते है अत: इसके विक्रय के दौरान पूरी सावधानी बरती जानी चाहिये।
लोगों को मानक स्तर के ही उत्पाद बेचे जिसमें उत्पादन अथवा निर्माण की तिथि, एक्सपायरी डेट, बनाने वाली कंपनी का नाम तथा अन्य क्वालिटी सर्टिफिकेशन से जुड़ी चीजे जो लिखी जानी है वह अंकित होनी चाहिये। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य एवं औषधी नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को जिले में मेडिकल स्टोर की नियमित जांच कर अमानक स्तर के मास्क व अन्य मेडिकल उत्पाद बेचने वाले दवा दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।