
रायगढ़, तीन दिसंबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट के भीतर ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी। गोली लगने से पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर है।
वह जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। दोनों बैचमेट थे और उनकी ड्यूटी रात में लगी थी। दोनों दोस्त थे, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर दोनों की विचारधारा नहीं मिलतीथी।
तड़के करीब 4 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इसी दौरान दरवाजे के बाहर से एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर 4 राउंड फायर कर दिए। जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान वह हाथ जोड़कर रोते हुए दिखा। आरोपी कॉन्स्टेबल एस लादेर जांजगीर के भाटापारा का रहने वाला है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों की ज्वॉइनिंग 2001 में हुई थी और वे एक ही बैच के थे। दोनों दोस्त थे। मृतक पीके मिश्रा अनूपपुर से करीब साढ़े तीन साल पहले रायगढ़ ट्रांसफर होकर आए थे।









































