रायगढ़ : इस माह विशेष अभियान में सायबर सेल द्वारा रिकवर किये गये मोबाइलों के वितरण हेतु मोबाइल स्वामियों को कार्यालय बुलाया गया था। एसपी आफिस में मीडिया को एसपी संतोष सिंह ने बताया कि सायबर सेल को विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक मोबाइल रिकवर करने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर त्वरित कारवाई करते हुये इस माह 110 मोबाइलों की रिकवरी की गई है।
विगत 1 वर्ष में सायबर सेल रायगढ़ द्वारा 50 लाख कीमत के 382 मोबाइल रिकव्हर कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया है । आज चौथी बार मोबाइल स्वामियों को उनके गुम/चोरी हुये मोबाइल वापस किये जा रहे हैं । यदि किसी को गुम/चोरी मोबाइल प्राप्त होता है तो नजदीकी थाने में जमा करें अथवा स्वयं ही मोबाइल स्वामी को कॉल कर उसे वापस लौटायें, किसी अन्य के मोबाइल का प्रयोग अपराध की श्रेणी में आता है ।
उन्होंने बताया कि सायबर सेल की चेतावनी के बाद भी मोबाइल उपयोग कर वापस नहीं कर रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जावेगी। विशेष अभियान के तहत सायबर सेल के प्रशिक्षित प्रधान आरक्षक/आरक्षक सायबर सेल के स्टॉफ ने गुम अथवा चोरी हुए मोबाइलों का लोकेशन ट्रेस कर संबंधित धारकों से संपर्क कर मोबाइल वापस करने की चेतावनी दी। मोबाइल उपयोग कर रहे व्यक्तियों द्वारा मोबाइल निकटतम थाने में जमा किया गया अथवा कोरियर के माध्यम से सायबर सेल भेजा गया।
source : bhaskar.com










































