रायगढ़ । गुरुवार की रात शहर के समीप झलमाला के पास सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में टमाटर से लदी पिकअप और एक स्विफ्ट कार में भिड़ंत हो गई। घटना रात 10:30 से 11 के बीच की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में जान की तो हानि नहीं हुई एक चौंकाने वाली बात सामने आई।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
दुर्घटनाग्रस्त कार में भारी मात्रा में संदिग्ध मांस मिला है। मांस को गौ मांस होने की आशंका जताई जा रही है । इस मामले में प्रतिबंधित मांस की तस्करी की भी आशंका है ।
इस मामले में जूटमिल चौकी पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त होने पर मौका ए वारदात पर जूटमिल चौकी पुलिस पहुंची थी । घटनास्थल देखने पर लगता है कि पिकअप और कार की टक्कर हुई थी। घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं आई है। कार से संदिग्ध रूप से काफी मात्रा में मांस बरामद हुआ है। जिसे टेस्ट के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार कृष्ण वाटिका रायगढ़ निवासी उमेश कुमार मतानी की है । घटना के बारे में कार मालिक उमेश ने बताया कि उसकी मोहम्मद अकबर निवासी इंद्रा नगर से पिछले 5 सालों से परिचय है ।
कार का चालक अकबर
अमृत मिशन कार्य में किसी इमरजेंसी कार्य के लिए वह उनसे उनकी कार को कल दोपहर 12 बजे राउरकेला उड़ीसा जाने के लिए मांग के ले गया था। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वह उनकी गाड़ी से ऐसा पाप करने वाला है । अगर उन्हें जानकारी होती तो वे कभी भी अपनी गाड़ी नहीं देते ।
अकबर अभी फरार है। जूट मिल चौकी पुलिस को भी इस बात की जानकारी है। अमृत मिशन काम संभाल रहे ठेका कंपनी से पूछा तो उन्होंने ऐसे किसी भी कार्य से साफ इनकार कर दिया। और जब गाड़ी में लगे परमिशन के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया ।
कुछ तो संदिग्ध है..?
ऐसे में देखा जाए तो पूरा का पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। दुर्घटनाग्रस्त कार के मालिक के बयान, अमृत मिशन के ठेका कंपनी का बयान और गाड़ी में मिले संदिग्ध मांस कहीं ना कहीं एक तस्करी की तरफ इशारा कर रहे हैं। कार चालक मोहम्मद अकबर का फरार होना भी मामले को संदिग्धतता की ओर इशारा कर रहा है।