खरसिया विकासखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए विभिन्न ग्रामों में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटरों का जायजा लिया । उन्होंने अन्य प्रदेशों से वापस लौटे मजदूर जो गांव में बने क्वारेंटीन सेेंटरों में ठहरे हुए हैं उनका हाल-चाल तथा सेंटरों में जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी लिया । उन्होंने ग्राम बड़े देवगांव के क्वारेंटीन सेंटर पहुंच कर वहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और उचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री श्री पटेल ग्राम पुरैना, ग्राम डोमनारा पहुंचकर क्वारेंटीन में रह रहे व्यक्तियों से हाल-चाल पूछा और उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के बचाव के लिए मास्क लगाने और सभी को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने समझाइश दीे। इस मौके पर खरसिया जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच व ग्रामीण उपस्थित थे ।
