रायपुर, 27 अगस्त 2021केंद्रीय जनजाति मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज जगदलपुर के मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट में ट्राईफेड के आउटलेट दुकान का शुभारंभ किया। इस आउटलेट में बस्तर के कलाकारों द्वारा निर्मित बेलमेटल कलाकृति, कपड़े, वन उत्पाद को प्रदर्शनी सह-विक्रय के लिए रखा गया है। सांसद बस्तर श्री दीपक बैज ने इस अवसर पर कहा कि एयरपोर्ट में खुले इस आउटलेट से आने वाले आगंतुकों को बस्तर के कलाकारों द्वारा निर्मित उत्पादों का एक स्थल में मिलने से सहूलियत होगी साथ ही बस्तर की कला का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। इसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ यहां के कलाकारों को मिलेगा।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफिरा साहू, ट्राईफेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्ण, बस्तर संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। एयरपोर्ट में केन्द्रीय मंत्री श्री मुण्डा का स्वागत कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र के नेतृत्व में प्रशासन के अधिकारियों ने किया। साथ ही पूर्व मंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।