रायपुर, 19 सितम्बर 2020-नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को आज उनके शासकीय निवास कार्यालय में आईडीबीआई बैंक के रिजनल हेड श्री राजेश मोहन झा एवं बैंक के अन्य अधिकारियों ने ’मुख्यमंत्री सहायता कोष’ के लिए 6 लाख 14 हजार 486 रूपए का चेक सौंपा।
Advertisements
इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जाएगा। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस सहायता के लिए बैंक के अधिकारियों का राज्य सरकार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने ऐसी कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में विभिन्न संस्थाओं और सक्षम लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता करने की अपील की है।