रायपुर : नवीन ग्राम पंचायत मोहमेला, पिपरहट्टा और परसदा में होगा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन : मंत्री डॉ.डहरिया ने संचालनकर्ताओं को सौंपे आबंटन पत्र…

रायपुर 2 सितंबर 2021नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग विधानसभा अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत मोहमेला, पिपरहट्टा और परसदा में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए स्व सहायता समूहों को आबंटन पत्र प्रदान किया।

Advertisements

मंत्री डॉ डहरिया द्वारा आरंग में नवीन ग्राम पंचायत मोहमेला को, ग्राम पंचायत पिपरहट्टा हेतु श्री स्व सहायता समूह और ग्राम परसदा में दिव्य शक्ति खाद्य सुरक्षा पोषण एवं सहकारी समिति मर्यादित पिरदा को आबंटन पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप सभी पात्र राशनकार्ड धारियों को समय पर निर्धारित खाद्यान्न उपलब्ध सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, श्री कोमल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।