रायपुर : पोल्ट्री फॉर्म में रखा जनरेटर मशीन चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज किया…

रायपुर – मिली जानकारी के अनुसार एलएमटी पोल्ट्री फार्म सिलियारी धरसींवा निवासी प्रांसिस मसीह 65 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी की पोल्ट्री फार्म में रखा डीजल जनरेटर अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये को किसी ने 24 अप्रैल को चोरी कर लिया।

Advertisements

घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।