रायपुर : राज्यपाल ने पर्वत फाउण्डेशन के कार्यों की सराहना की…

रायपुर, 15 जून 2021राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को राजभवन में भिलाई केन डू पर्वत फाऊण्डेंशन के प्रमुख अतुल पर्वत ने आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों के लिए ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन और मास्क प्रदान किए। उन्होंने राज्यपाल को कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। राज्यपाल ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इस त्रासदी के समय आपके और आपके संस्था के द्वारा जो मानवीय कार्य किया गया है वह सराहनीय है। ऐसे कार्यों से समाज को प्रेरणा मिलती है। राज्यपाल ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया।

Advertisements

पर्वत ने बताया कि उनके द्वारा गत वर्ष 1100 परिवारों को भोजन वितरण किया गया और पुलिसकर्मियों को सहायता प्रदान की गई। साथ ही रायपुर और भिलाई में मास्क वितरण किए गए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पुलिस स्टेशन में सेनिटाइजर मशीन वितरित किए गए।