रायपुर : रायपुर सेंट्रल जेल के एक कैदी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत…

रायपुर – सेंट्रल जेल रायपुर के एक कैदी की कोविड अस्पताल मेकाहारा में मौत हो गई। 32 वर्षीय कैदी कोमल निराला बलौदाबाजार का निवासी था, चार दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए मेकाहारा कोविड अस्पताल भेजा गया था।

Advertisements

जेल डीआईजी केके गुप्ता ने बताया कि जेल में बंद कैदियों का एंटीजन और आरटीपीसी टेस्ट कराया जाता है। रिपोर्ट के आधार पर पॉजिटिव आने वाले कैदियों को तुरंत कोविड सेंटर में इलाज के लिए भेजा जाता है। अभी जेल में कैदियों का नियमित कोरोना टेस्ट किया जाता है। साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो लोगों का अभी भी कोविड सेंटर मेकाहारा में इलाज चल रहा है।