रायपुर 11 मई 2021होम आईसोलेशन में रहकर 72 वर्षीय रामफल कश्यप एवं उनकी 66 वर्षीय पत्नी विमला देवी कश्यप कोरोना की जद से बाहर आ गए है। कश्यप दंपती ने जागरूकता का परिचय देते हुए लक्षण आने के तुरंत बाद कोरोना की जांच करवाई और रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर होम आईसोलेशन में रहकर इलाज शुरू करवा दिया।
बिलासपुर जिले के विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत सोनपुरी में निवासरत कश्यप दंपती का मानना है कि चिकित्सकों के परामर्श पर पूरा भरोसा रखते हुए सही समय पर दवाई ली जाए और सकारात्मक सोच हो तो कोरोना को मात दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में रहने पर डाॅक्टर प्रतिदिन उन्हें दो बार फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे और जरूरी सलाह भी देते थे।
उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल की उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद उन्हें भी डर लगा था, लेकिन डाॅक्टरों ने लगातार उनका मनोबल बढ़ाया। उनके परिवार में उनकी 37 वर्षीय बहू पुष्पा कश्यप की भी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी थी। इस दौरान सभी ने दवाई के साथ-साथ घरेलू उपचार एवं प्राणायाम को भी अपनी जीवनचर्या में अपनाया। होम आईसोलेशन में रहकर सभी ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली।