रिश्वत के मामले में एसडीएम से शिकायत, हितग्राही ने सरपंच पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप..

राजनांदगांव। नया राशन कार्ड बनाने के एवज में रिश्वत की मांग करने के मामले में हितग्राही ने एसडीएम से शिकायत कर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। नया राशन कार्ड बनाने आवेदन करने वाले हितग्राही ने अपने ग्राम सरपंच पर 500 रुपया रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

Advertisements

मामला ग्राम मुड़पार पोस्ट उपरवाह थाना घुमका का है, जहां के निवासी शिकायतकर्ता उमाशंकर साहू पिता सदाराम साहू की पत्नी हेमप्रभा पति उमाशंकर साहू ने नया राशन कार्ड बनाने आवेदन किया है, जिसे पंचायत द्वारा बनाया गया। लेकिन नया राशन कार्ड देने ग्राम सरपंच गैंदू पटेल द्वारा 500 रुपए की मांग की जा रही है और राशन कार्ड प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसी गांव से ईश्वर साहू पिता सदाराम साहू ने भी व्यक्तिगत शत्रुता का आरोप लगाते ग्राम सरपंच गैंदू पटेल द्वारा केवल उन्हीं के घर का नल कनेक्शन काटने की शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि उन्हें पहले कोई सूचना नहीं दी गई। नही कोई बकाया राशि की मांग की गई है। पूछने पर सरपंच द्वारा कहा गया कि आधा इंच की जगह उन्होने पौन इंची कनेक्शन लिया है। नोटिस भी उनके पिता सदाराम साहू को दी गई थी।