वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कलेक्टर, एसपी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जुड़े गंभीर मरीजों के सिटी स्केन कराने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 14 सितम्बर 2020। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, एसपी श्री डी श्रवण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जुड़े और जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 90 से 95 प्रतिशत केस में ऐसे मरीज जिन्हें वेंटिलेटर में रखा जा रहा है वे निमोनिया से प्रभावित है। गंभीर निमोनिया के केस पर ध्यान दें। यह देखा गया है कि सिटी स्केन कराने पर ही निमोनिया का पता चल पा रहा है।
उन्होंने गंभीर मरीजों के सिटी स्केन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत शासन की एडवायजरी के अनुसार कोविड-19 के मरीजों को 10 दिन के बाद हास्पिटल से डिस्चार्ज करें और यदि कोरोना के लक्षण है तो दुबारा जांच कराएं। 10 दिन पूर्ण होने के बाद उन्हें 7 दिन होम आइसोलेशन में भी रहने के लिए कहें।
प्रभारी मंत्री श्री अकबर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोविड-19 हॉस्पिटल, खैरागढ़ एवं डोंगरगांव के मरीजों से जुड़े और उनसे बातचीत कर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि ऐसे मरीज जिनके लिए ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता है उन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि सभी एसडीएम अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र के कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण करें एवं भोजन तथा अन्य व्यवस्था की रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में सिम्टमेटिक मरीजों को रखा गया है वहीं बाकी के 13 कोविड केयर सेन्टर में अच्छे वातावरण की जरूरत है जहां साफ-सफाई, भोजन, नहाने के लिए पानी, सेनेटाईजेशन एवं अन्य सुविधाएं हो। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है ऐसे में हमें उनका मनोबल बढ़ाने एव व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने नर्स, लैब टेक्निशियन एवं अन्य स्टॉफ के लिए भी तत्काल स्वीकृति दी।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने प्रभारी मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 केयर के निरीक्षण एवं देखरेख के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। अब तक जिले में 47719 सैम्पल लिए गए हैं जिसमें से 4786 पॉजिटिव है।
डेडीकेटेड कोविड अस्पताल ईसीटीसी (मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेण्ड्री), जीवन रेखा मल्टी स्पेशिलिटी (प्रायवेट हॉस्पिटल), एकलव्य छात्रावास पेण्ड्री राजनांदगांव, होटल पंचशील राजनांदगांव, लोहाणा महाजन बाडी राजनांदगांव, उदयाचल कोविड केयर सेंटर राजनांदगांव, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल सोमनी, विकासखंड प्रशिक्षण भवन मानपुर, आईटीआई भवन छुईखदान, पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास डोंगरगांव, मां बम्लेश्वरी हॉस्पिटल डोंगरगढ़, कन्या परिसर अंबागढ़ चौकी, शासकीय पॉलिटेक्नीक बालिका छात्रावास खैरागढ़, पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास छुरिया और अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा है। सभी विकासखंडों से सैम्पल लेने के लिए 49 टीम का गठन किया गया है।
आईबी ग्रुप के डायरेक्टर श्री अंजुम अल्वी ने बताया कि आईबी ग्रुप द्वारा कोविड-19 की महामारी के संकट की घड़ी में कोविड-19 हॉस्पिटल में शहर व जिले के जरूरतमंद कोरोना पीडि़त मरीजों को आठ लाख रूपए के जीवन रक्षक रेमडीसिवीर इन्जेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए खैरागढ़ के मरीज श्री राजू पटवा से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री राजू ने बताया कि यहां भोजन एवं रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है और डॉक्टर एवं स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा है। कोविड-19 हॉस्पिटल के श्री चंद्रशेखर धृतलहरे ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर दिक्कत हुई तो हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। अभी बुखार ठीक हो गया है। समय पर नाश्ता और भोजन दिया जा रहा है। डॉक्टर प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं अमिताभ ने बताया कि यहां आने से राहत मिली है।
बुखार था और आज ही यहां आया हूं दवाई मिल गई है। डोंगरगांव के मरीज ने बताया कि यहां कोविड केयर सेन्टर में अच्छी व्यवस्था नहीं है। खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। लेकिन डॉक्टर दोनों टाईम निरीक्षण पर आते हैं। सेनेटाईजेशन नहीं किया जा रहा है एवं स्वच्छता नहीं है। एसडीएम भी यहां निरीक्षण करने नहीं आते हैं। वन मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि वे डोंगरगांव के कोविड केयर सेन्टर के संबंध में जानकारी लें और यह सुनिश्चित करें कि सभी एसडीएम कोविड केयर सेन्टर का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, डिस्ट्रिक सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. बीएल कुमरे, श्री अरविंद, श्री अखिलेश चोपड़ा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।