विजन टाइम्स: आई बी ग्रुप का देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री सम्मेलन छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ शुरू…

रायपुर। देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री सम्मेलन सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हुआ। यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्थित बहु-विविध कृषि व्यवसाय समूह आईबी ग्रुप और एबीआईएस के तत्वावधान में किया जा रहा है। कंपनी केसंस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने कहा कि, “हमने गांवों में रहकर गांवों का विकास करने की सोच के साथ पोल्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया है। इसमें देशभर से पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े व्यापारी और किसानों ने हिस्सा लिया है। आईबी ग्रुप आज अपने साथ जुड़े लोगों की वजह से इतना बड़ा बन पाया है, इसलिए उनका विकास, उनकी तरक्की सबसे महत्वपूर्ण है। हम तभी आगे बढ़ पाएंगे, जब हमसे जुड़े लोग आगे बढ़ेंगे।”

Advertisements

एमडी अली ने कहा, “वर्ष 2035 तक विकसित पोल्ट्री राष्ट्र बनाकर हम विकसित भारत बनाने की पहल में अपना योगदान देंगे । विकसित पोल्ट्री के माध्यम से वे देश में प्रोटीन की कमी को दूर करेंगे और सभी नागरिकों को स्वस्थ बनाएंगे और इसके साथ ही सभी रोजगार कार्यक्रमों के माध्यम से हर घर को स्वस्थ और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाकर हम आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण करेंगे।” उन्होंने कहा कि आईबी ग्रुप सोया चंक्स का उत्पादन करके लोगों को शाकाहारी प्रोटीन लेने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है ताकि छत्तीसगढ़ को देश का पहला प्रोटीन हब बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सुनहरे कल के माध्यम से वे अपने कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं जो उचित शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। राज्य सरकार की लखपति दीदी योजना का समर्थन करते हुए, उन्होंने अस्मिता योजना लाई है जिसमें उन्हें मुर्गी पालन सिखाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।