file photo
जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू एम्स रायपुर से मोबाईल के जरिए शामिल हुए। विधायक श्री दलेश्वर साहू जैसे ही वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने तत्काल उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक श्री साहू ने प्रभारी मंत्री श्री अकबर के पूछने पर इलाज और स्वास्थ्य के बारे में बताया। विधायक श्री साहू ने जिला खनिज संस्थान न्यास से कार्य स्वीकृत करने के संबंध में जरूरी सुझाव दिए। खैरागढ़ विधायक श्री देवव्रत सिंह, छुईखदान के जनपद पंचायत कार्यालय के स्वान वीडियो कांफ्रेंस रूम तथा खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू छुरिया जनपद पंचायत कार्यालय के स्वान वीडियो कांफ्रेंस रूम से बैठक से जुड़े रहे। इन दोनों विधायकों ने भी अनेक सुझाव दिए। प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जर्जर स्कूल भवनों की जगह नये स्कूल भवन बनवाने के खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के प्रस्ताव को वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने भी जिला खनिज संस्थान न्यास से अपने क्षेत्र में कार्य स्वीकृत करने का सुझाव दिया। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने सभी विधायकों के सुझावों का परीक्षण कर गाईड लाईन के आधार पर वर्ष 2020-21 के कार्य योजना में शामिल करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में शामिल अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए।