जांजगीर-चांपा 5 जून 2021- आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीमती पारूल माथुर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चांपा के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें फलदार वृक्ष (कटहल, आम, अमरूद) सहित नीम, करंज जैसे औषधिगुण वाले पौधे भी लगाये गये।
Advertisements
उक्त कार्यक्रम में उपुअ निकोलस खलखो, रितेश चैधरी, शिवचरण सिंह परिहार, रजत नाग, एसडीओपी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद, एसडीओपी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर, निरीक्षक राजेश चैधरी, विनोद मण्डावी, सूबेदार सिद्वार्थ शुक्ला एवं मुख्य लिपिक सुखचैन भारद्वाज सहित कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहें।