विज़न टाइम्स : समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ( यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.), दिनांक 30 जून 2020 ,दिन मंगलवार …

1 / 10 माइकल मार्टिन आयरलैंड के नये प्रधानमंत्री चुने गये, लियो वराडकर का इस्तीफा
माइकल मार्टिन को आयरलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. आयरलैंड की संसद के निचले सदन की विशेष बैठक में 27 जून को डबलिन में हुए मतदान में उन्हें प्रधानमंत्री चुना गया. मार्टिन के पक्ष में 93 मत जबकि उनके खिलाफ 63 मत डाले गये.
माइकल मार्टिन आयरलैंड के राजनीतिक दल ‘फियाना फाल पार्टी’ के नेता हैं. आयरिश संसद के वर्तमान निचले सदन में कुल 160 सीटें हैं. फियाना फाल पार्टी के सभी 84 सांसदों, फाइन गेल और ग्रीन पार्टी के संयुक्त गठबंधन ने श्री मार्टिन को नए प्रधानमंत्री के रूप में अपने नामांकन के लिए मतदान किया था.

Advertisements


2 / 10 भूटान सरकार और खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड के बीच जलविद्युत परियोजना के समझौते
भूटान सरकार और खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड के बीच 29 जून को भूटान की राजधानी थिम्‍पू में जलविद्युत परियोजना के समझौते पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर और भूटान के विदेशमंत्री डॉ तंडी दोरजी के वर्चुअल (विडियो कांफ्रेंसिंग) मौजूदगी में हुए.
600 मेगावाट की यह परियोजना पूर्वी भूटान के त्राशियांगत्से जिले में खोलोंगछू नदी की धारा पर होगी. इस योजना को खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड संचालित करेगी. यह भूटान के द्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन और भारत के सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के बीच बनी संयुक्त उपक्रम कंपनी है.
यह परियोजना 2025 तक पूरी होने की संभावना है. भारत और भूटान के प्रधानमंत्रियों ने पिछले वर्ष अगस्त में 720 मेगावाट मांगदेछू जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया था. जल विद्युत क्षेत्र दोनों देशों के बीच सहयोग का प्रमुख क्षेत्र है.


3 / 10 नितिन मेनन को ICC के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया
भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को 2020-21 सत्र के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया है. उन्हें इंग्लैंड के नाइजेल लोंग के स्थान पर लिया गया है.
ICC के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर और मैच रेफरियों रंजन मदुगले एवं डेविड बून की चयन समिति ने मेनन का चुनाव किया.
नितिन मेनन इससे पहले अंपायरों के एमिरेट्स ICC अन्तर्राष्ट्रीय पैनल का हिस्सा थे. वह इस सूची में जगह बनाने वाले पूर्व कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि के बाद तीसरे भारतीय है. रवि को पिछले साल इससे बाहर कर दिया गया था.
36 साल के मेनन को 57 प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा तीन टेस्ट, 24 वनडे और 16 T-20 अन्तर्राष्ट्रीय और 40 IPL मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है.


4 / 10 आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश की राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त किया है. वे इस समय उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं और श्री लाल जी टंडन की अनुपस्थिति में मध्य प्रदेश की राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन इस समय अवकाश पर हैं.


5 / 10 विनी महाजन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त
विनी महाजन ने पंजाब की मुख्य सचिव का पदभार संभाला है. वह प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं. उन्होंने करण अवतार सिंह का स्थान लिया है. 1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन के पति दिनकर गुप्ता राज्य पुलिस बल में पुलिस महानिदेशक हैं.


6 / 10 ड्रोन से टिड्डियों को नियंत्रित करने वाला भारत पहला देश
भारत ड्रोन के माध्यम से टिड्डियों (locusts) को नियंत्रित करने वाला पहला देश बन गया है. टिड्डी एक फसल खराब करने वाला प्रवासी कीट है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से होते हुए भारत में आया है. टिड्डी नियंत्रण के लिए भारत में ड्रोन के माध्यम से हवाई स्प्रे किया जा रहा है.


7 / 10 लाजर चकवेरा ने जीता मलावी का राष्ट्रपति चुनाव
मलावी हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद लाजर चकवेरा (Lazarus Chakwera) मलावी के नए राष्ट्रपति बन गए। इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पीटर मुथारिका (Peter Mutharika) को 58.57% मतों से हराया। चकवेरा ने मुथारिका को मिले 1.75 मिलियन वोट के मुकाबले 2.6 मिलियन वोटों के साथ जीत हासिल की। वह मलावी कांग्रेस पार्टी (MCP) के प्रमुख हैं।


8 / 10 उत्तराखंड वन विभाग ने विकसित किया भारत का पहला लाइकेन पार्क
उत्तराखंड के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है। लाइकेन हिमालय में 5000 मीटर तक की ऊँचाई पर उगने वाली एक महत्वपूर्ण प्रजातियों में से हैं, क्योंकि ये प्रदूषण के स्तर के सबसे अच्छे जैवइंडाइटर माने जाते हैं।
इस परियोजना का उद्देश्य विभिन्न लाइकेन प्रजातियों के वितरण, उनके निवास, उनके रूपात्मक और शारीरिक पहलुओं, सर्वेक्षण और साहित्य की समीक्षा, प्रजातियों का संस्थापन, मानव जाति और जलवायु कारकों सहित उनके रहने के स्थान पर होने वाले वर्तमान खतरों का अध्ययन करना और उपयुक्त संरक्षण रणनीतियों को तैयार करना है। इन जुरासिक-युग लाइकेन प्रजातियों का इस्तेमाल भोजन, इत्र, रंजक और पारंपरिक दवाओं में किया जाता है।


9 / 10 30 जून: अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म दिवस
हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर International Day of Parliamentarism यानि अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म अथवा संसदीय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस संसदों की उन प्रक्रियों को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है जिनके द्वारा सरकार की संसदीय प्रणालियाँ दुनिया भर के लोगों के रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाती हैं। साथ ही यह संसदों के लिए चुनौतियों का सामना करने और उनसे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए स्टॉक करने का एक मौका भी है।


10 / 10 भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप पर लगाया बैन
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने घोषणा की है कि “भारत सरकार द्वारा 59 चीनी मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया”, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत दी गई सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना के उपयोग को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया एवं सुरक्षा उपाय) नियम 2009 के संबंधित प्रावधानों के तहत दी गई शक्तियों का इस्‍तेमाल करते हुए और खतरों की उभरती प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है।

समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद