1 / 12 प्रधानमंत्री ने लद्दाख की यात्रा कर मौजूदा रक्षा तैयारियों का जायजा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को लद्दाख की यात्रा कर मौजूदा रक्षा तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने लेह में सेना, वायुसेना और ITBP के जवानों को संबोधित किया. इस दौरे में उनके साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत और सेना अध्यक्ष मनोज मुकुन्द नरवणे भी थे.
चीन के साथ तनाव के बीच निमू में अग्रिम चौकी पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. करीब 11 हजार फुट की उंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम क्षेत्रों में शामिल है. यह क्षेत्र जन्सकार रेंज से घिरा है और सिन्धु नदी के तट पर है. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर गलवान घाटी में बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
2 / 12 फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने अपने पद से इस्तीफा दिया
फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप (Edouard Philippe) ने 3 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. देश के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों द्वारा सरकार में फेरबदल की संभावनाओं के बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. यह फेरबदल ऐसे समय में किया जाएगा, जब कुछ दिन पहले स्थानीय चुनावों में मैक्रों की पार्टी को फ्रांस के बड़े शहरों में हार का सामना करना पड़ा था.
राष्ट्रपति मैक्रों अपने कार्यकाल के अंतिम दो साल में कोरोना वायरस संकट से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
3 / 12 जाइडुस कैडिल्ला द्वारा बनाये जा रहे कोविड-19 वैक्सीन के मानवीय परीक्षण की अनुमति दी गयी
केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने जाइडुस कैडिल्ला द्वारा बनाये जा रहे कोविड-19 वैक्सीन ‘जाईकोव-डी’ के मानवीय परीक्षण की अनुमति दी है. यह अनुमति वैक्सीन के मनुष्य पर फेज-1 और फेज-2 क्लीनिकल परीक्षण के लिए दी गयी है. यह भारत बायोटैक की ‘कोवैक्सीन’ के बाद दूसरी संभावित वैक्सीन है जिसे मनुष्य पर क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मिली है.
जाइडुस वैक्सीन ‘जाईकोव-डी’ को भारत में विकसित किया गया है. प्री-क्लीनिकल फेज-5 पूरा होने के बाद अहमदाबाद में कंपनी के वैक्सीन प्रौद्योगिकी केंद्र में यह वैक्सीन विकसित की गई है. पशुओं पर अध्ययन में इस वैक्सीन को रोग प्रतिरोधी प्रणाली में प्रभावशाली पाया गया था. यह परीक्षण चूहों, गिनी पिग और खरगोशों पर किया गया था.
इस वैक्सीन से उत्पन्न एंटीबॉडीज वायरस न्यूट्रलाइजेशन एस्से में वाइल्ड टाइप वायरस को पूरी तरह से निष्क्रिय करने में सक्षम पाई गई. इससे संकेत मिलता है कि इसमें सुरक्षात्मक वैक्सीन की अच्छी संभावना है. भारत में कई स्थानों पर एक हजार से अधिक मरीजों पर इस महीने क्लीनिकल परीक्षण शुरू होने की संभावना है.
4 / 12 जानी-मानी नृत्य निर्देशक सरोज खान का 3 जुलाई को देहांत
सिनेमा जगत की जानी-मानी नृत्य निर्देशक सरोज खान का 3 जुलाई को देहांत हो गया. वे 71 वर्ष की थीं. सरोज खान ने चार दशक से अधिक समय तक दो हजार से अधिक गीतों के लिए नृत्य निर्देशन किया.
उनका बचपन का नाम निर्मला था. विभाजन के बाद उनके माता-पिता भारत आए उन्होंने तीन वर्ष की उम्र में बाल कलाकार के रूप में नजराना फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत की. बाद में 1950 के दशक में उन्होंने नृत्य निर्देशक के रूप में काम किया. उन्होंने फिल्म कोरियोग्राफर बी सोहन लाल से नृत्य का प्रशिक्षण लिया. बाद में वे स्वयं कोरियोग्राफी की ओर उन्मुख हुई.
सरोज खान ने 1974 में बनी गीता मेरा नाम फिल्म में पहली बार स्वतंत्र कोरियोग्राफर के रूप में काम किया था. 1987 में बनी मिस्टर इंडिया में हवा-हवाई गीत और 1986 में नगीना, 1989 में चांदनी जैसी फिल्मों और 1988 में माधुरी दीक्षित के साथ तेजाब फिल्म के सुपरहिट गीत एक-दो-तीन से उन्हें ख्याति प्राप्त हुई.
5 / 12 65 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को डाक से वोट देने की अनुमति
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में डाक से मतदान के लिए आयु सीमा 80 वर्ष से घटा कर 65 वर्ष कर दी गई है. आयोग ने कोरोना संक्रमित तथा इसके संदिग्ध रोगियों को भी डाक से वोट देने की अनुमति दी है. आयोग ने कहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमित, लोगों के बीच न जाएं और वोट देने के अधिकार से भी वंचित न रहें.
6 / 12 दवाओं की खोज के लिए हैकथॉन प्रतियोगिता का शुभारंभ
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दवाओं की खोज के लिए वर्ष 2020 की हैकथॉन प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. यह ऑनलाइन प्रतियोगिता है और देश या विदेश से कोई भी इसमें भाग ले सकता है. इस हैकाथॉन प्रतियोगिता का उद्देश्य सार्स और कोविड जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं का पता लगाना और उनका जैव परीक्षण करना है.
7 / 12 अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ
अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता (United States–Mexico–Canada Agreement) 1 जुलाई, 2020 से लागू हो गया. तीनों देशों ने मैक्सिको सिटी में 10 दिसम्बर को इस समझौते पर हस्ताक्षर किया थे, जिसे संबंधित देशों की संसद ने अनुमोदित किया था.
अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा नया मुक्त व्यापार समझौता (USMCA)
USMCA दो साल से अधिक समय तक चली सघन बातचीत के बाद हुआ था. यह नया समझौता 25 साल पुराने उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (NAFTA) का स्थान लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने NAFTA को भेद-भाव पूर्ण बताया था.
USMCA में श्रम सुधार, पर्यावरण संबंधी मसलों की निगरानी आदि को कठोर बनाने के प्रावधान शामिल किये गये हैं. इसमें औषधियों के सस्ते जेनेरिक संस्करणों की राह में बाधा बनने वाले प्रावधानों को भी दूर करने के उपाय किये गये हैं.
8 / 12 शशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष शाशंक मनोहर ने 2 july को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वो दो बार 2-2 साल तक इस पद पर रहे. ICC ने उत्तराधिकारी न चुने जाने तक उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
ICC के नियमों के अनुसार ICC का अध्यक्ष को अधिकतम 3 कार्यकाल की इजाजत है. इस प्रकार शशांक मनोहर ICC अध्यक्ष पद पर 2 साल और रह सकते थे. ICC के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव की घोषणा की जाएगी. ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनु साहनी है.
9 / 12 रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2036 तक सत्ता में बने रहने का जनादेश हासिल किया
रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2036 तक सत्ता में बने रहने का जबरदस्त जनादेश हासिल किया है. रूस में 1 july को हुए जनमत संग्रह में जनता ने भारी बहुमत के साथ देश में राजनीतिक यथास्थिति बनाए रखने का समर्थन किया.
रूस में हुए संवैधानिक संशोधनों पर राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह के परिणाम से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति पद पर 2036 तक बने रहने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
10 / 12 इन्द्रमणि पांडे को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया
वरिष्ठ राजनयिक इन्द्रमणि पांडे को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. वह जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के 25 से अधिक महत्वपूर्ण संगठनों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस संगठनों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) शामिल हैं.
श्री पांडे 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं और फिलहाल विदेश मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वह राजीव कुमार चन्द्र का स्थान लेंगे.
11 / 12 कोविड-19 क्षेत्र में योगदान के लिए दो भारतीय अमरीकी को सम्मान
अमरीका में भारतीय मूल के दो जाने-माने अमरीकी उन 38 प्रवासियों में शामिल हैं जिन्हें अमरीका की कारनेगी कारर्पोरेशन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. ये हैं–पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी और हारवर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राज शेट्टी. उन्हें अमरीका में कोविड-19 के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह सम्मान दिया जायेगा.
12 / 12 कोविड 19 के रोगियों के इलाज के लिए दिल्ली में प्लाजमा बैंक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड 19 के रोगियों के इलाज के लिए प्लाजमा बैंक का उद्घाटन किया. केवल वही लोग प्लाज़्मा दे सकते हैं जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अब ठीक हो चुके हैं. 50 किलोग्राम से अधिक वजन वाले 18 से 60 आयु वर्ग के लोग कोविड-19 रोगियों के लिए प्लाज़्मा दान कर सकते हैं. जो महिलाएं मां बन चुकी हैं और ऐसे लोग जिन्हें गम्भीर बिमारी हैं, वो प्लाज़्मा देने के लिए पात्र नहीं हैं. दिल्ली उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां ICMR ने प्लाज़्मा थैरेपी का परीक्षण करने की अनुमति दी थी.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद