प्रतीकात्मक फोटो
बिलासपुर। शहर में तेजी से कोरोना पेशेंट बढ़ रहे हैं। बिलासपुर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के हर इलाके से कोरॉना संकलित सामने आ रहे हैं ।
Advertisements
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
जिले में रविवार को फिर 194 नए संक्रमित मिले हैं । पुलिसकर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी ,हाई कोर्ट कर्मचारी , रेल कर्मचारी, एसईसीएल कर्मी ,शराब दुकान के कर्मचारी सहित हर आयु वर्ग के लोग कोरोना के चपेट में है। इसमें 156 संक्रमित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिसमें 121 पुरुष और 73 महिला मरीज हैं। शराब दुकानों तक पहुंचने के बाद अब तीन शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है ।अन्य कर्मचारियों का सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।