राजनांदगांव 04 जुलाई 2023। जिला के निर्वाचन कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों (रिटर्निंग ऑफिसर) के लिए संविदा सहायक ग्रेड-3 के 5 पद एवं कलेक्टर दर पर भृत्य के 6 पद के लिए 10 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन दिवस व समय में डाक अथवा सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते हंै। यह भर्ती नियुक्ति तिथि से 30 नवम्बर 2023 तक के लिए रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
Advertisements
