बेमेतरा/ नवागढ़। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, वहीं नवागढ़ क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह कोविड संक्रमित पाए गए हैं।
Advertisements
विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ उनके निकटतम 4 परिवारिक सदस्य और करीब 4 अन्य भी को भी संक्रमित में शामिल है । मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के माता-पिता ,छोटे भाई और बहू तथा उनका पुत्र कोविड़ संक्रमित पाए गए हैं।
फिलहाल सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में कल 2100 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, वहीं 711 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं, बुलेटिन के अनुसार 380 लोगों की कॉरोना से जान जा चुकी है।