सभी कार्यालयों को सेनेटाईज तथा स्वच्छता के तहत सफाई करवाएं:- कलेक्टर डाॅ. तम्बोली

रेड जोन क्षेत्र से आने वाले लोगों का पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश
जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक

कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने सभी कार्यालयों को सेनेटाईज तथा स्वच्छता के तहत सफाई करवाने और कार्यालय में न्युनतम दूरी का पालन करने निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. तम्बोली जिला कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक लेते हुए उक्त निर्देश  दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से उनके क्षेत्र में अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले मजदूरों की जानकारी ली और मजदूरों को किया जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बंध में निर्देश दिए कि जो व्यक्ति रेड जोन क्षेत्र से आ रहे है उनका पीसीआर टेस्ट विशेष रुप से करवाया जाए। साथ ही ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वालों का भी रेपीड टेस्ट करवाए। सभी राजस्व अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में आने वाले सभी प्रवासियों का जोन वाइस टेस्ट करवाने की जानकारी दी। 

Advertisements

                  कलेक्टर ने सभी सीमा के चेकपोस्ट में 24 घंटे जाँच के लिए राजपत्रित अधिकारियों की डियूटी  लगवाने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सभी चेकपोस्ट में टेस्ट किट और टीम को तैनात करने कहा गया। बैठक में जिले से अन्य राज्यों के मजदूरों की रवानगी के सम्बंध में चर्चा किया गया जिसमें राजस्व अधिकारियों ने बताया कि उनको सम्बंधित राज्य सरकार से समन्वय कर भेजने की व्यवस्था किया जा रहा है कई राज्यों के मजदूरों को  बसो के माध्यम से रवाना भी किया गया है। साथ ही अन्य राज्यों में से बस्तर के मजदूरों द्वारा जिला प्रशासन को सम्पर्क कर वापस आने की सूचना दे रहे उस संबंध में राज्य शासन को पत्र लिखने के लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारी निर्देशित किया। सभी बैंकों के एटीएम में सेनेटाईजर या हाथ धुुलाई की व्यवस्था के लिए लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारीगण  उपस्थित थे।