समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ( यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.).. दिनांक 24 मई 2020 ,दिन रविवार

1/5 मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच के लिए फीवर क्लीनिक शुरू
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित जांच सुविधा लोगों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने फीवर क्लीनिक शुरू किए हैं. सर्दी, जुकाम, फ्लू आदि के लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति फीवर क्लीनिक पर जाकर अपना परीक्षण करा सकता है.

Advertisements


2/5 अमेरिका मुक्त आकाश निगरानी संधि से हटने की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के साथ मुक्त आकाश निगरानी संधि (Open Skies Treaty) से हटने की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस द्वारा इस संधि के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प औपचारिक रूप से संधि से हटाने की योजना की जानकारी संधि में शामिल देशों को देंगे. इसके बाद संधि से बाहर निकलने की छह महीने की उलटी गिनती शुरू होगी.
संयुक्त राष्ट्र : भारत की KHUDOL पहल को COVID-19 से लड़ने के लिए शीर्ष 10 वैश्विक पहलों में से एक घोषित किया गया.


3/5 22 मई, 2020 को संयुक्त राष्ट्र ने मणिपुर की KHUDOL पहल को COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए शीर्ष 10 वैश्विक पहलों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया।
KHUDOL एक NGO की पहल है जिसे Ya_All कहा जाता है। एनजीओ ने इस पहल के तहत LGBTQ समुदाय के लोगों, दैनिक वेतन भोगी और एड्स से प्रभावित लोगों को भोजन, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की।
इस संगठन ने 100 स्वयंसेवकों का नेटवर्क कार्यशील किया। इन स्वयंसेवकों के माध्यम से संगठन ने 1000 स्वास्थ्य किट, 1500 कंडोम और 6500 सेनेटरी पैड वितरित किए.


4/5 दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश को चुनौती देने वाली मोनसेंटो होल्डिंग्स प्राइवेट लि. की याचिका खारिज की
प्रतिस्पर्धा आयोग को यह शिकायतें मिली थी कि ये कंपनियां बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरूपयोग कर बीटी कॉटन प्रौद्योगिकी के लिये अत्यधिक एवं अनुचित कीमत ले रही हैं। मोनसेंटो ने सीसीआई के 10 फरवरी के कंपनी की गतिविधियों की जांच के आदेश के अलावा आयोग के 18 फरवरी 2016 को उसे नोटिस जारी किये जाने के आदेश को भी चुनौती दी थी.


5/5 “मीठी क्रांति और आत्मनिर्भर भारत’’ विषय पर वेबिनार
‘’मीठी क्रांति और आत्मनिर्भर भारत’’ विषय पर राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने यह वेबिनार राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी बोर्ड, पश्चिम बंगाल सरकार, उत्तराखंड सरकार और शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर के साथ मिलकर कल आयोजित किया था। इस आयोजन का उद्देश्य कृषि आय और कृषि उत्पादन बढ़ाने के साधन के रूप में भूमिहीन ग्रामीण गरीब, छोटे और सीमांत लोगों के लिए आजीविका के स्रोत के रूप में वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन को लोकप्रिय बनाना है.

समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद