समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ( यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.).. दिनांक 27 मई 2020 ,दिन बुधवार

1/8 भारत में पहला संस्थागत वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र IDRC का उद्घाटन
भारत में हाल ही में पहला संस्थागत वैकल्पिक विवाद समाधान (alternate dispute resolution) केंद्र का उद्घाटन किया गया है. इस केंद्र का नाम ‘भारतीय विवाद समाधान केंद्र’ (Indian Dispute Resolution Centre-IDRC) है. इसका उद्घाटन सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एके सिकरी ने किया था.

Advertisements


2/8 भारत और इस्रायल बीच वैज्ञानिक सहयोग पर उच्‍च स्‍तरीय बैठक
भारत और इस्रायल बीच वैज्ञानिक सहयोग के बारे में एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक 25 मई को हुई. इस बैठक में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), तथा राष्‍ट्रीय जीव विज्ञान केन्‍द्र के अन्‍य वरिष्‍ठ प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्‍सा लिया. इस्रायल की ओर से वहां के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय के वरिष्‍ठ प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया.


3/8 उत्तर प्रदेश में कामगारों को रोजगार देने में मदद के लिए प्रवासी आयोग बनाने का फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कामगारों को रोजगार देने में मदद के लिए प्रवासी आयोग (माइग्रेशन कमीशन) बनाने का फैसला किया है. यह आयोग बीमा, सामाजिक सुरक्षा, दोबारा रोजगार में सहायता और बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान जैसे मुद्दे पर विचार करेगा.


4/8 कोविड-19 संकट पर अमेरिका-चीन तनाव
कोविड-19 संकट पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन का चरित्र उजागर हो चुका है. उन्होंने कहा कि, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की दुनियाभर में आधिपत्य जमाने की आकांक्षा को भी देखा है. यह बेल्ट एन्ड रोड परियोजना के जरिये किया जा रहा हो या सरकार द्वारा प्रायोजित अन्य कामों के जरिये किया जा रहा हो. पोम्पिओ ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दिसंबर से लेकर इस साल फरवरी तक कोरोना वायरस के बारे में दुनिया से जानकारी छिपाने का काम किया है.


5/8 आईबीएम के राजीव जोशी ने जीता वर्ष 2020 का NYIPLA “इन्वेन्टर ऑफ द ईयर अवार्ड”
भारतीय-अमेरिकी आईबीएम वैज्ञानिक राजीव जोशी को वर्ष 2020 में प्रतिष्ठित NYIPLA “इन्वेन्टर ऑफ द ईयर अवार्ड” के लिए चुना गया है। उन्होंने यह पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को आगे बढ़ाने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) क्षमताओं को बेहतर बनाने में उनके योगदान के लिए जीता है.


6/8 मेजर सुमन गवानी को किया जाएगा UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
UN Military Gender Advocate of the Year 2019: भारतीय सेना की अधिकारी मेजर सुमन गवानी को वर्ष 2019 के UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब किसी भारतीय शांतिदूत को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मेजर सुमन को संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत दक्षिण सूडान में तैनात किया गया था। हाल ही में उन्होंने अपना मिशन पूरा किया था। गवानी 2011 में भारतीय सेना में शामिल हुए जहां उन्होंने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से स्नातक किया, और फिर आर्मी सिग्नल कॉर्प्स में शामिल हुई थी। वह उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के पोखर गाँव की रहने वाली है.


7/8 पीके नायर होंगे नाइजर में भारत के नए राजदूत
भारत सरकार ने प्रेम के नायर को नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। वह वर्तमान में हंबनटोटा में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात हैं। उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की संभावना है। उनकी नियुक्ति राजेश अग्रवाल के स्थान पर की गई है.


8/8 LIC ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की “प्रधान मंत्री वय वंदना योजना”
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री वय वंदना योजना को शुरू करने का ऐलान कियां है। यह योजना 26 मई से शुरू होकर 31 मार्च, 2023 तक यानि तीन वित्तीय वर्षों के लिए होगी। एलआईसी इस योजना को पूरा करने के लिए इसे अकेले चलाने के लिए अधिकृत है, जो केंद्र द्वारा अनुदानित गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, पेंशन योजना के रूप में काम करेगी.

समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद