समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ( यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.).. दिनांक 30 मई 2020 ,दिन शनिवार

1/8 मेजर सुमन गवानी को ‘संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवार्ड’ (United Nations Military Gender Advocate of the Year Award) 2019 से सम्मानित किया गया है
भारतीय सेना में मेजर सुमन गवानी को ‘संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवार्ड’ (United Nations Military Gender Advocate of the Year Award) 2019 से सम्मानित किया गया है. उन्हें ब्राजील के सैन्य अधिकारी कमांडर कार्ला मोंटेइरो डी कास्त्रो अरुजो के साथ इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. पहली बार, दो शांति सैनिकों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 29 मई को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया. यह पहली बार है कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार किसी भारतीय शांतिदूत को दिया गया हो.
सुमन गवानी भारतीय सेना के लिए दक्षिण सूडान में एक सैन्य पर्यवेक्षक (United Nations Mission in South Sudan- UNMISS) के रूप में संयुक्त राष्ट्र के मिशन पर तैनात रही हैं. वहां उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. सुमन ने 2010 में भारतीय सेना में बतौर अफसर प्रशिक्षण पूरा किया है.

Advertisements


2/8 भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. बत्रा जून 2019 में अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सदस्य बने थे. बत्रा इससे पहले 2014-2016 तक हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और 2003-2013 तक एशियाई हॉकी महासंघ से अध्यक्ष रहे हैं.


3/8 छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 29 मई को निधन हो गया. वे 74 वर्षी के थे. जोगी राज्य विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और केंद्रीय कैबिनेट के सदस्य रहे.
अजीत जोगी नवंबर 2000 से नवंबर 2003 तक छत्तीसगढ़ के गठन के बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे. अपने अंतिम समय में जेसीसी-जे पार्टी से जुड़े थे. उन्होंने खुद ही इस पार्टी का गठन किया था. वह वर्तमान में मरवाही विधानसभा सीट से विधायक थे.


4/8 मलयालम लेखक और राज्यसभा सांसद एमपी वीरेंद्र कुमार का निधन
मलयालम लेखक-पत्रकार और राज्यसभा सदस्य एमपी वीरेंद्र कुमार का 28 मई को निधन हो गया. कुमार केरल से राज्यसभा सदस्य थे.
2016 में हिमालय पर यात्रा वृत्तांत (हैमवाता भूमिइल) के लिए उन्हें मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया गया था. वह मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के प्रबंध निदेशक भी थे. 2016 में ही इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) का जी रामानुजम पुरस्कार भी मिला था.


5/8 29 मई 2020: नेपाल में 13वां गणतंत्र दिवस
पूरे नेपाल में 29 मई 2020 को 13वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसी दिन नेपाल में राजतंत्र का अंत हुआ था और संघीय गणराज्य का उदय हुआ था.


6/8 वाडा ने किरनजीत कौर पर डोपिंग के चलते लगाया 4 साल का बैन
वर्ल्ड एथलेटिक्स के एंटी-डोपिंग निकाय द्वारा भारत की लंबी दूरी की धाविका (long-distance runner) किरनजीत कौर पर प्रतिबंधित पदार्थ (Enobosarm) का सेवन करने का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद चार साल का बैन लगा दिया गया है। अब उनसे टाटा स्टील कोलकाता 25K में जीता गया स्वर्ण पदक वापस ले लिया जाएगा। उन पर लगा प्रतिबंध 15 दिसंबर (2019) से लागू होगा, जो-कॉम्पिटिशन सैंपल कलेक्शन की तारीख है। इससे पहले उन्हें 26 फरवरी को विश्व एथलेटिक्स द्वारा अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया था.


7/8 वेंकटरमनी सुमंत्रन बने इंडिगो के नए स्वतंत्र निदेशक
वेंकटरमनी सुमंत्रन को एयरलाइन कंपनी इंडिगो का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में चेन्नई स्थित सेलेरिस टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यत है। उनकी नियुक्ति अगले पांच साल के लिए की गई है.


8/8 उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” का किया शुभारंभ
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में वापस लौटकर आने वाले प्रवासियों के लिए “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” का शुभारंभ किया है। इस परियोजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना, रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देना, विशेषकर उत्तराखंड लौटने वाले उद्यमी और कुशल और अकुशल कारीगरों, हस्तशिल्पियों और बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बैंकों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी.

समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद