1/5 एमपी सरकार ने कुशल श्रमिकों के लिए शुरू की ‘रोज़गार सेतु’ योजना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘रोज़गार सेतु’ नामक योजना शुरू करने की घोषणा की है। यह योजना COVID-19 महामारी के कारण राज्य में वापस आने वाले कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार को
सुरक्षित करने में मदद करेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने बेरोजगार प्रवासियों के लिए उनके कौशल से संबंधित क्षेत्र में नौकरियों की तलाश करने और पंजीकृत करने के लिए एक नए पोर्टल MP रोजगर सेतु पोर्टल’ को भी शुरू किया है।
2/5 SAI के महानिदेशक संदीप प्रधान के कार्यकाल को 2 साल का मिला विस्तार
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India-SAI) के महानिदेशक संदीप प्रधान का कार्यकाल दो साल बढ़ाने का फैसला किया है। ये विस्तारित कार्यकाल 6 जून 2020 से लागू होगा। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
3/5 31 मई : विश्व तंबाकू निषेध दिवस
प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
यह दिवस तंबाकू का उपयोग करने के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करता है। डब्ल्यूएचओ द्वारा 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पहल को अपनाया गया था। यह दिवस तम्बाकू के कारण होने वाली 8 मिलियन से अधिक मौतों पर ध्यान आकर्षित करता है।
इस वर्ष को इस दिवस को निम्नलिखित विषय के तहत मनाया जा रहा है
थीम : युवाओं की सुरक्षा (Protecting Youth)
4/5 जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के लिए भारत सरकार ने 445 करोड़ रुपये स्वीकृत किए
29 मई, 2020 को केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जल जीवन मिशन के तहत 445 करोड़ रुपये मंजूर किए।
2023-24 तक छत्तीसगढ़ राज्य के सभी घरों में नल का जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए इस फण्ड का उपयोग किया जाएगा। राज्य में 45 लाख घर हैं। इनमें से 20 लाख परिवारों को इस मिशन के तहत नल का जल कनेक्शन प्रदान किया गया है।
छत्तीसगढ़ की चुनौतियां
फ्लोराइड, आर्सेनिक, आयरन आदि रसायनों के कारण छत्तीसगढ़ प्रदूषण और भूजल की कमी से जूझ रहा है। राज्य सरकार इस योजना को लागू करने के लिए वापस लौटे प्रवासी कार्यबल का उपयोग करेगी। यह मनरेगा के तहत किया जायेगा।
इस मिशन का लक्ष्य 2024 तक देश के सभी घरों में अच्छी गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराना है। इसे प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार ने 3.6 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
5/5 राज्यसभा सांसद एम.पी. वीरेंद्र कुमार का निधन
केरल से राज्यसभा सांसद और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता रहे लेखक और पत्रकार, एम.पी. वीरेंद्र कुमार का निधन। उनका जन्म 22 जुलाई, 1936 को केरल के वायनाड जिले के कलपेट्टा में हुआ था।
वीरेंद्र कुमा साल 1996 में कोझीकेड की लोकसभा सीट के लिए चुने गए थे और बाद में एचडी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुजराल के नेतृत्व वाली संयुक्त सरकारों में ’केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री’ और ’केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री’ रहे थे। वह 2004 में फिर से लोकसभा के लिए चुने गए। वह अप्रैल 2016 से राज्यसभा के सदस्य हैं। साथ ही, उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।’
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद