1/7 3 जून :- विश्व साइकिल दिवस
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 3 जून को दुनिया भर में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए साधन के रूप में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए World Bicycle Day यानि विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है।इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं के लिए बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाना, बीमारी की रोकथाम करना, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, सहनशीलता, आपसी समझ और सम्मान को बढ़ावा देने और सामाजिक समावेश और शांति की संस्कृति को सुविधाजनक बनाना है।
2/7 प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (PMSVANidhi) शुरू की गयी
सरकार ने रेहड़ी विक्रेताओं को सस्ते ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा ‘PMSVANidhi’ शुरू की है. यह निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 1 जून को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक लिया गया.
सरकार ने रेहड़ी विक्रेताओं को सस्ते ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि’ (PMSVANidhi) शुरू की है. यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने शुरू की है. योजना के तहत 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ दिया गया है जिसे एक वर्ष में चुकाया जा सकता है.
विभिन्न क्षेत्रों संदर्भों में वेंडर, हॉकर, ठेले और रेहड़ी वाले सहित 50 लाख से अधिक लोगों को इस योजना से लाभ मिलने की संभावना है. सेवाओं में नाई की दुकानें, मोची, पान की दूकानें व कपड़े धोने की दुकानों को शामिल किया गया है.
एक राष्ट्र एक कार्ड योजना में तीन और राज्यों को शामिल किया गया
3/7 रानी रामपाल खेलरत्न के लिए नामित
हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के नाम की अनुशंसा खेलरत्न पुरस्कार के लिए और वंदना कटारिया, मोनिका और हरमनप्रीत सिंह के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजे गए हैं. कोच बीजे करियाप्पा और रमेश पठानिया के नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भेजे हैं. सभी खेल महासंघों से प्राप्त नामांकन को शॉर्टलिस्ट कर खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की घोषणा करेगा.
4/7 भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता
कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है. भारत में अब तक 300 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स सेट अप हो चुकी हैं. भारत में 330 मिलियन मोबाइल हैंडसेट्स बनाए जा चुके हैं.
5/7 CII का 125वां स्थापना दिवस समारोह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 जून को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 125वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
6/7 जल जीवन मिशन के तहत अरूणाचल प्रदेश को 255 करोड़ रुपये की मंजूरी
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत अरूणाचल प्रदेश के सभी घरों में नल से पानी उपलब्ध कराने की राज्य की वार्षिक कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी है. राज्य का मार्च 2023 तक सभी घरों में नल के जरिये पानी पहुंचाने का प्रस्ताव है. केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 2020-21 के लिए राज्य को 255 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
7/7 प्रदीप कुमार ने संभाला इस्पात मंत्रालय में नए सचिव का कार्यभार
जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले, त्रिपाठी को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में विशेष सचिव और स्थापना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।