समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ( यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.).. दिनांक 7 जून 2020 ,दिन रविवार

1/5 भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता
भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच 6 जून को उच्च स्तरीय वार्ता हुई. यह वार्ता लद्दाख में मोल्दो-चुशूल सीमा चौकी के पास चीनी क्षेत्र में आयोजित की गयी थी.
इस वार्ता में भारत और चीन की सेना के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व लेफिटनेंट जनरल हरिंदर सिंह के नेतृत्‍व में भारतीय शिष्‍टमंडल ने किया जबकि चीन का नेतृत्‍व वहां के मेजर जनरल लिन लुई ने किया.

Advertisements


2/5 महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य स्तर में सुधार के लिए जया जेटली की अध्यक्षता में कार्यदल का गठन
केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने देश में महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य तथा पोषण स्तर में सुधार के लिए 6 जून को एक कार्यदल का गठन किया है. इसकी प्रमुख जया जेटली होंगी. यह दल अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई तक सौंपेगा. वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने 2020-2021 के बजट में महिलाओं के लिए एक कार्यदल बनाने की घोषणा की थी.
यह कार्यदल शिशु मृत्‍यु दर, मातृ मृत्‍यु दर, कुल प्रजनन दर, जन्‍म लेने वाले शिशुओं और बच्चों में बालक-बालिका के अनुपात और स्‍वास्‍थ्‍य तथा पोषण से संबंधित अन्‍य मुद्दों पर विचार करेगा. यह महिलाओं में उच्‍च शिक्षा को बढ़ावा देने के उपाय भी सुझाएगा. यह दल इन विषयों से संबंधित विधायी उपायों और मौजूदा कानूनों में संशोधन के बारे में सुझाव देगा.


3/5 2022 के महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी का अधिकार भारत को दिया गया
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने 2022 महिला एशियाई कप (AFC Women’s Asian Cup) की मेजबानी का अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) को दिया है. यह फैसला AFC महिला फुटबॉल समिति की 5 जून को हुई बैठक में लिया गया. भारत 1979 के बाद पहली बार इस खेल प्रतियोगिता की मेजवानी करेगा.


4/5 बाइडन अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार
अमरीका के पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बाइडन अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित होने के पात्र हो गए हैं. उन्‍होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मनोनयन के लिए आवश्‍यक न्यूनतम समर्थन कल रात प्राप्त कर लिया. श्री बाइडन बराक ओबामा के शासन काल में 2009 से 2017 तक अमरीका के उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य कर चुके हैं. इस साल नवम्बर में होने वाले चुनाव में जो बाइडन का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होगा.


5/5 बॉलीवुड प्रोड्यूसर अनिल सूरी का निधन
COVID-19 के कारण बॉलीवुड फिल्म निर्माता(प्रोड्यूसर) अनिल सूरी का निधन हो गया. वह बॉलीवुड फिल्मों जैसे कि स्टार कलाकार राज कुमार-रेखा की कर्मयोगी और राज तिलक के निर्माण के लिए प्रसिद्ध थे. 1991 में, उन्होंने राजेश खन्ना, फराह नाज़ और जीतेंद्र अभिनीत फिल्म “बेगुनाह” का निर्देशन भी किया.

समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद