समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ( यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.).. दिनांक 17 जून 2020 ,दिन बुधवार

1 /8 17 जून : वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट
हर साल 17 जून को वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट मनाया जाता है। यह दिन हर साल मरुस्थलीकरण और सूखे के प्रभावों से निपटने के लिए जरुरी सहयोग के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट हर किसी को याद दिलाने के लिए एक अनूठा अवसर है कि मरुस्थलीकरण को अक्सर प्रभावी ढंग से निपटाया जा सकता है, और इसका समाधान संभव हैं, जो वर्तमान उद्देश्य के लिए महत्वपूर्ण उपकरण हैं जो कम से कम स्तरों में मजबूत सामुदायिक भागीदारी और सहयोग में निहित हैं।
वर्ल्ड डे टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट 2020 का विषय: Food. Feed.Fibre. – the links between consumption and land. इस साल “Food. Feed. Fibre.” नारे के साथ एक अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements


2 /8 अनमोल नारंग अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली बनी पहली सिख
अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वाइंट में प्रतिष्ठित यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) मिलिट्री एकेडमी से स्नातक करने वाले प्रथम पर्यवेक्षक सिख के रूप में इतिहास रच दिया है। वह लगभग 1,100 कैडेटों में से है जिन्होंने न्यूयॉर्क के प्रीमियर संस्थान के कैंपस में 2nd लेफ्टिनेंट के रैंक के साथ स्नातक किया था। ये उपलब्धता हासिल करने के बाद उनको उम्मीद है कि उनके धर्म और समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के उनके प्रयास अमेरिकियों को सिख धर्म के बारे में और सीखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उसका जन्म और पालन-पोषण रोजवेल, जॉर्जिया में हुआ है।


3 /8 भारत वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमता भागीदारी शुरू करने वाले देशों के समूह में शामिल
भारत, वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमता भागीदारी (GPAI) संस्थापक सदस्य देशों के समूह में 15 जून को शामिल हो गया. इस समूह में अमरीका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, कनाडा, फ्रांस सहित कई अन्‍य देश शामिल हैं. इससे अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों और भागीदारों के सहयोग से उद्योग जगत, नागरिक संगठनों, सरकारों और शिक्षा जगत के प्रमुख विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने में सहायता मिलेगी।
GPAI, Global Partnership on Artificial Intelligence का संक्षिप्त रूप है. विभिन्‍न भागीदार देशों के अनुभव के इस्‍तेमाल से कृत्रिम बुद्धिमता (Artificial Intelligence) की चुनौतियों और अवसरों को बेहतर ढंग से समझने का अपनी तरह का पहला प्रयास है।
GPAI को भारत के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर द्वारा शुरू किया गया है


4 /8 अमेरिकी महिला कैथरीन सुलिवन मरियाना ट्रेंच पहुंचने वाली पहली महिला बनी
अमेरिकी महिला कैथरीन सुलिवन (Kathy Sullivan) पृथ्वी के महासागर में सबसे गहरे ज्ञात स्थान ‘मरियाना ट्रेंच’ पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं. सुलिवन ने एक सबमर्सिबल में मरियाना ट्रेंच स्थित ‘चैलेंजर डीप’ (Challenger Deep) की तली तक करीब 11 किलोमीटर नीचे पहुंचीं।
कैथरीन सुलिवन ने मरियाना ट्रेंच (प्रशांत महासागर) तक पहुचने की यह कामयाबी EYOS Expeditions नाम की लॉजिस्टिक्स कंपनी के साथ मिलकर किया. उनके साथ एक्सप्लोरर विक्टर एल वेस्कोवो भी गए थे. दोनों ने चैलेंजर डीप पर करीब डेढ़ घंटा बिताया।


5 /8 भारत का पहला गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म IGX पर शुरू किया गया
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 16 जून को भारत का पहला राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन डिलीवरी पर आधारित गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया गया. यह प्लेटफॉर्म इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) पर शुरू किया गया है. इसके शुरू होने से प्राकृतिक गैस की कीमत खुले बाजार में तय होगी।


6 /8 SIPRI ‘ईयरबुक 2020’ जारी
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में ‘ईयरबुक 2020’ जारी किया है. इसके अनुसार, चीनी शस्त्रागार में 320 न्यूक्लियर हथियार हैं. वहीं, पाकिस्तान का पास 160 और भारत के पास 150 न्यूलिक्यर हथियार मौजूद हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस और अमेरिका के पास दुनिया का 90 फीसदी से ज्यादा न्यूक्लियर हथियार है. रूस के पास 6,375 और अमेरिका के पास 5,800 न्यूक्लियर हथियार हैं. दुनिया में फिलहाल 9 देशों के पास न्यूक्लियर हथियार हैं. इनमें रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया शामिल हैं।


7 /8 आयुर्वेद उत्पाद पर आधारित फेश मास्क ‘पवित्रापति’
रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान ने आयुर्वेद उत्पाद पर आधारित नष्ट होने वाला (बायोडिग्रेडेबल) फेश मास्क विकसित किया है. यह मास्क वायरस को निष्क्रिय और बैक्टीरिया को रोकने का काम करेगा. इस मास्क का नाम ‘पवित्रापति’ है. यह मास्क नीम के तेल, हल्दी, कृष्णा तुलसी, आजवाइन, ब्लैक पैपर सहित अनेक उत्पादों से बना है।


8 /8 बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव की घोषणा
निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की. मतदान 6 जुलाई को होगा. वोटों की गिनती उसी दिन की जाएगी. चुनाव की अधिसूचना 18 जून को जारी होगी. राज्‍य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी सहित विधान परिषद के नौ सदस्‍यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद