1 / 7 प्रवासी मजदूरों के आजीविका के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत
प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण लोगों को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरूआत की गयी है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 जून को बिहार के खगडि़या जिले में तेलिहार गांव से वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम की. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को घर के पास ही उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.
गरीब कल्याण रोजगार अभियान
यह अभियान एक साथ छह राज्यों के 116 ऐसे जिलों में चलाया जाएगा जहां लौटे प्रवासी मजदूरों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है. ये राज्य हैं- बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिसा, मध्य प्रदेश और राजस्थान. इन जिलों में यह अभियान सामान्य सेवा केंद्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से चलाया जाएगा.
योजना को मिशन मोड में 125 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रवासी मजदूरों को 25 विभिन्न प्रकार के रोजगार उपलब्ध कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी ढांचागत विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के माध्यम से गरीब ग्रामीण जनता को उनके घर के पास ही रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके तहत 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के समन्वित प्रयासों से शुरू किया गया है जिसमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन और राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि मंत्रालय शामिल हैं.
2 / 7 ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को दर्शाने वाला पहला राष्ट्रीय ‘जलवायु पूर्वानुमान मॉडल’ विकसित
‘भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान’ (Indian Institute of Tropical Meteorology- IITM)- पुणे ने हाल ही में एक जलवायु पूर्वानुमान मॉडल (National Climate Assessment) विकसित किया है. यह मॉडल भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के प्रभाव को दर्शाने वाला प्रथम राष्ट्रीय ‘जलवायु पूर्वानुमान मॉडल’ है.
यह मॉडल इस अवधारणा पर आधारित है कि वैश्विक समुदाय द्वारा ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किये गए तो जलवायु परिवर्तन की क्या स्थिति होगी. यह ‘जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल’ (Intergovernmental Panel on Climate Change- IPCC) का एक भाग है. इसकी रिपोर्ट 2022 तक तैयार होने की उम्मीद है.
3 / 7 भारत अगस्त 2021 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनेगा
भारत अगस्त, 2021 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष पद संभालेगा. नियमों के अनुसार, हर सदस्य देश अंग्रेजी वर्णानुक्रम के अनुसार बारी-बारी से एक महीने के लिए अध्यक्षता करता है. संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार, भारत अगस्त, 2021 और फिर 2022 में फिर एक महीने के लिए अध्यक्ष बनेगा.
4 / 7 जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ब्रांड एंबेसडर बने गांगुली और छेत्री
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने सौरव गांगुली और सुनील छेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सीमेंट ब्रांड ने एक नया मल्टी-मीडिया मार्केटिंग अभियान “Leader’s Choice” भी लॉन्च किया है, जिसमें दोनों स्पोर्ट्स आइकन शामिल हैं। जेएसडब्ल्यू सीमेंट का multi-media marketing campaign “Leader’s Choice” बेहतर कल के लिए एक ठोस आधार बनाने की विचारधारा को बढ़ावा देता है।
5 / 7 उर्जित पटेल को Economic Think Tank NIPFP के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
उर्जित पटेल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह एक economic think tank है जो नई दिल्ली, भारत में स्थित है। उर्जित पटेल की नियुक्ति चार साल की अवधि के लिए की गई है। वह वर्तमान अध्यक्ष विजय केलकर की जगह लेंगे।
6 / 7 केंद्रीय मंत्री ने R&D पोर्टल “SATYABHAMA” लॉन्च किया
केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री, प्रहलाद जोशी ने R & D पोर्टल “Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Mining Advancement (SATYABHAMA)” शुरू किया है। पोर्टल को खान मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम योजना के लिए लॉन्च किया गया है। नए लॉन्च किए गए पोर्टल से योजना के क्रियान्वयन में दक्षता बढ़ेगी और साथ ही यह परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और धन / अनुदान के उपयोग के साथ परियोजना प्रस्तावों को ऑनलाइन जमा करने की अनुमति देगा.
7 / 7 वयोवृद्ध अर्थशास्त्री और एफसी मेमोरियल बी.पी.आर. विट्ठल का निधन
वयोवृद्ध अर्थशास्त्री और 10 वें वित्त आयोग के सदस्य, B.P.R. विट्ठल का निधन। वह 1950 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने 1972 से 1982 तक आंध्र प्रदेश सरकार के सचिव, वित्त और योजना के रूप में भी कार्य किया।