दिनांक 22 जून 2020 ,दिन सोमवार
1 / 5 21 जून: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
प्रत्येक वर्ष 21 जून को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ (International Day of Yoga) मनाया जाता है. इस वर्ष लेह को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के स्थल के रूप में घोषणा की गई थी. COVID-19 महामारी के कारण यह आयोजन स्थगित कर दिया गया.
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम
इस वर्ष यानी 2020 के ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के आयोजन का मुख्य विषय (थीम) ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ है.
2 / 5 उर्जित पटेल को भारत के प्रमुख आर्थिक थिंक टैंक NIPFP का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व-गवर्नर उर्जित पटेल को भारत के प्रमुख आर्थिक थिंक टैंक ‘राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान’ (NIPFP) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पटेल विजय केलकर की जगह लेंगे. वह 22 जून को पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल चार साल का होगा.
NIPFP की गवर्निंग काउंसिल की 19 जून को हुई बैठक में उर्जित पटेल को NIPFP के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने का फैसला किया गया. इस बैठक में नीति आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और तीन राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था. वहीं, रथिन रॉय ने NIPFP के निदेशक और सुमित बोस ने उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.
3 / 5 अमेरिकी सीनेट ने NSF प्रमुख के रूप में की डॉ. सेतुरामन पंचनाथन की नियुक्ति
अमेरिकी सीनेट ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. सेतुरामन पंचनाथन को राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन(NSF) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। वह फ्रांस कॉर्डोवा का स्थान लेंगे, जिनका छह साल का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो गया था, जो NSF के 15 वें निदेशक थे। उनसे छह जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
पंचनाथन दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं, जिसे प्रतिष्ठित विज्ञान पद के लिए नामित किया गया है, इनमें पहला नाम डॉ. सुभ्रा सुरेश का शामिल है, जिन्होंने अक्टूबर 2010 से मार्च 2013 तक सेवा दी। नेशनल साइंस फाउंडेशन एक शीर्ष अमेरिकी निकाय है, जो विज्ञान के गैर-चिकित्सा क्षेत्रों और इंजीनियरिंग में मौलिक अनुसंधान का समर्थन करता है।
4 / 5 नीति आयोग बनाएगा प्रवासी मजदूरों के लिए जॉब प्लेटफार्म, पैनल का गठन
नीति आयोग ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक जॉब प्लेटफार्म विकसित करने के लिए एक पैनल का गठन किया है। इस पैनल के माध्यम से, Niti Aayog में Google, Microsoft और Tech Mahindra जैसी तकनीकी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म लॉकडाउन की अवधि के दौरान नौकरी खोने वाले प्रवासी कामगारों को मद्देनज़र रखते हुए इस प्लेटफार्म का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित करना है जो ब्लू-कॉलर श्रमिकों को अपनी भाषा और स्थान में नौकरी के अवसर खोजने में मदद कर सके।
यह मंच नौकरी चाहने वालों, नियोक्ताओं, सरकारी एजेंसियों, कौशल केंद्रों और बाहरी साझेदारों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) और मशीन लर्निंगजैसी नई-पुरानी तकनीकों से जोड़ देगा। यह परियोजना एक बहुभाषी अनुप्रयोग (multilingual application) के साथ आएगी जिसे फीचर फोन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और स्थान-आधारित नौकरियों, कौशल विकास अंतराल की पहचान करने में मदद कर सकता है।
पैनल में उद्योग से कुछ प्रमुख नाम हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किरण थॉमस, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी, टेक महिंद्रा के एमडी और सीईओ सीपी गुरनानी, गूगल इंडिया के कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विमल शामिल हैं। अनुमान के अनुसार, भारत के जीडीपी के लगभग 30 प्रतिशत के लिए असंगठित क्षेत्र में 40 करोड़ से अधिक श्रमिक हैं और इनमें से लगभग 60 प्रतिशत प्रवासी या तो अर्ध-कुशल हैं या अकुशल हैं जो हर दिन अधिकार पाने के लिए संघर्ष करते हैं।
5 / 5 पूर्व स्पिनर राजिंदर गोयल का निधन
पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर राजिंदर गोयल का निधन हो गया है. गोयल ने 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिनमें से अधिकांश हरियाणा के लिए थे, और अपने करियर में 750 विकेट लिए। राजिंदर गोयल ने रणजी ट्रॉफी में लिए गए कई विकेटों का रिकॉर्ड अपने नाम किया, क्योंकि उन्होंने 637, 107 काफी एस वेंकटराघवन को पीछे छोड़ दिया जो इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
गोयल ने 1957-58 सीज़न के भीतर अपनी शुरुआत की और 44 साल की उम्र तक घरेलू क्रिकेट खेलते गए। 2017 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजिंदर गोयल को CK नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। राजिंदर गोयल ने BCCI की राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष और इसलिए हरियाणा चयन समिति के अध्यक्ष का कार्य किया।
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद