1 / 9 भारतीय नौसेना ने स्वदेशी एंटी-टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम ‘मारीच’ को शामिल किया
भारतीय नौसेना ने 26 जून को एक उन्नत एंटी-टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम ‘मारीच’ को शामिल किया. मारीच के शामिल किये जाने से भारतीय नौसेना के पनडुब्बी विरोधी युद्ध क्षमताओं में वृद्धि होगी.
मारीच का विकास स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी से किया गया है. यह सरकार की ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को भी व्यक्त करता है.
यह टॉरपीडो युद्धपोतों या जहाजों के सभी मोर्चों से गोला दागे जाने में सक्षम है.
यह एंटी-टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम को नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा मिलकर बनाया गया है.
इस डिकॉय सिस्टम का उत्पादन कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) करेगा.
यह आने वाले टॉरपीडो को खोजने, उसकी स्थिति का पता लगाने और बेअसर करने में सक्षम है.
2 / 9 फीफा महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को दिया गया
फीफा महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से दिया गया है. जिनेवा में विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा की शीर्ष परिषद में 25 जून को हुए मतदान में यह फैसला लिया गया. फीफा परिषद ने महिला विश्वकप को हर चार साल की बजाय हर दो साल में आयोजित करने के पिछले सुझाव को भी दोहराया.
फीफा परिषद के मतदान में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के संयुक्त मेजबानी के दावे को 22 जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कोलंबिया को 13 मत मिले थे. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो उन सदस्यों में शामिल थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पक्ष में मतदान किया.
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 में होने वाला टूर्नामेंट पहला ऐसा विश्व कप होगा जिसे दो देश और दो भिन्न फीफा परिसंघों के सदस्य मिलकर आयोजित करेंगे. आस्ट्रेलिया ‘एशियाई फुटबाल परिसंघ’ (AFC) जबकि न्यूजीलैंड ‘ओसियाना फुटबाल परिसंघ’ (OFC) का सदस्य है.
3 / 9 27 जून: अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस
प्रत्येक वर्ष 27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस (Micro, Small and Medium Sized Enterprises Day) मनाया जाता है. सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा सभी के लिए नवोन्मेषण एवं स्थायी कार्य को बढ़ावा देने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों बढावा देने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
MSME दिवस 2020 की थीम
इस वर्ष यानी 2020 के MSME दिवस की थीम ‘COVID-19: The Great Lockdown and its impact on Small Business’ है.
4 / 9 दिल्ली में सेरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू, COVID-19 के एंटीबॉडी का पता किया जायेगा
दिल्ली में 27 जून से सेरो (सेरो) सर्वेक्षण शुरू हुआ है. इसे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (NCDC) तथा दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से संचालित कर रहे हैं. यह सर्वेक्षण दिल्ली के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आई आबादी के अनुपात को समझने के लिए किया जा रहा है. सर्वेक्षण के दौरान बीस हजार लोगों के रक्त के नमूने लिये जायेंगे.
5 / 9 विजडन इंडिया पोल के मुताबिक राहुल द्रविड़ भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज
विजडन इंडिया के सोशल मीडिया पर करवाए गए पोल के मुताबिक राहुल द्रविड़ को भारत का सबसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज माना है. इस पोल के फाइनल में द्रविड़ को 52 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया जबकि सचिन तेंदुलकर को 48 फीसदी वोट मिले. पोल पर 11,400 लोगों ने हिस्सा लिया था.
6 / 9 मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखा जाएगा नासा मुख्यालय का नाम
नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम इसका इतिहास रचने वाले इंजीनियरों में से एक मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखने का ऐलान किया। यह जानकारी नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन द्वारा साझा की गई ।
मैरी डब्ल्यू जैक्सन ने सन 1942 में, हैमपटन यूनिवर्सिटी (Hampton University) से गणित और भौतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की, जो कि ऐतिहासिक रूप से ब्लैक यूनिवर्सिटी है। वह एक गणितज्ञ और एयरोस्पेस इंजीनियर थी। उन्होंने एजेंसी के लैंगले रिसर्च सेंटर के अलग-थलग पड़े वेस्ट एरिया कम्प्यूटिंग यूनिट, से नासा में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें वर्ष 1951 में, नेशनल एडवायजरी कमेटी फॉर एरोनॉटिक्स द्वारा नासा में भर्ती किया गया था, जिसे नासा ने 1958 में सफल बनाया था, जहाँ उन्होंने 1985 में अंपनी सेवानिवृत्ति तक काम किया था।
7 / 9 विस्थापित श्रमिकों के लिए आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोज़गार योजना का शुभारम्भ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्थापित श्रमिकों के लिए 26 जून को ‘आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोज़गार योजना’ का शुभारम्भ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया. यह योजना उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में शुरू की गई है.
यह योजना, उन विस्थापित श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन के बारे में है जो हाल में अन्य राज्यों से लौटे हैं. इस अभियान के तहत राज्य में विभिन्न योजनाओं के जरिए लगभग 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
इस अभियान के माध्यम से गरीब ग्रामीण जनता को उनके घर के पास ही रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के समन्वित प्रयासों से शुरू किया गया है जिसमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन और राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि मंत्रालय शामिल हैं.
8 / 9 भारत के बाहर पहला योग विश्वविद्यालय लॉस एंजेलिस में शुरू किया गया
भारत के बाहर पहला योग विश्वविद्यालय अमरीका के लॉस एंजेलिस शहर में शुरू किया गया है. इस विश्वविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है. विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए इस संस्था का उद्घाटन 23 जून को 6ठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया था.
विश्वविद्यालय के वर्ष 2020 सेमेस्टर की पहली कक्षा 24 अगस्त 2020 से शुरू होगी. इसके अलावा योग (MS योग) में ऑनलाइन मास्टर कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
इस विश्वविद्यालय के पहले अध्यक्ष के रूप में जाने-माने योग गुरू एचआर नागेन्द्र को नियुक्त किया गया है. वह स्वामी विवेकानंद योग अनुसन्धान संस्थान (SVYASA) के कुलपति हैं. बेंगलुरु में स्थित SVYASA भारत और विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय है. यह एक डीम्ड विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी.
9 / 9 संजीता चानू को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा
भारोत्तोलक संजीता चानू को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. यह पुरस्कार 2018 से रुका हुआ था. चानू को 2018 के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. अर्जुन पुरस्कार के लिए 2017 में अनदेखी के बाद संजीता चानू ने दिल्ली हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करके इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की सूची से उनके नाम की अनदेखी के फैसले को चुनौती दी थी.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद