राजनांदगांव- कोरोना महामारी ने विश्व को प्रभावित किया है इसका असर शिक्षा पर पड़ा है लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर द्वारा आनलाईन अध्यापन कार्य सतत जारी है। साथ ही मोहल्ला क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापन करने की सुविधा की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत मोहला ब्लाक में मोहल्ला क्लास का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है।
भोजटोला जोन में संकुल भोजटोला, पाटनखास और वासड़ी संकुल के स्कूलों में शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा सारथीयों तथा मीडिया प्रभारी जसवंत मंडावी, भुनेश्वर विश्वकर्मा, कुमार दिल्ला तथा संकुल समन्वयक कोर्राम सर के प्रयास से मोहल्ला क्लास का सफल संचालन कर सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। मोहल्ला क्लास के संचालन में मोहला विकासखंड के सभी शिक्षकों का योगदान मिल रहा है।
मोहला वनांचल में शिक्षा की अलख जगाने में विधायक एवं संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेतराम सोम, डी एम सी श्री भूपेश साहू, एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर अंबादे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र देवांगन, बीआरसीसी श्री खोमलाल वर्मा, विकासखंड मीडिया प्रभारी श्री केवल साहू, मीडिया प्रभारी श्री शेख अफजल, श्री गौरीशंकर साहू, श्री मलेश मालेेकर, श्री राजकुमार यादव का विशेष सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त हो रही है।