
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के आवास में फलदार पौधे का किया गया रोपण

राजनांदगांव 26 जून 2025। मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरमुंदा एवं भानपुरी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत आवास में भविष्य में जल संरक्षण के उद्देश्य से सोख्ता गड्ढा निर्माण के लिए स्वयं श्रमदान किया एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के आवास में फलदार पौधे का रोपण भी किया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामवासियों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए किसान फसल चक्र को अपनाते हुए धान के बदले अन्य फसलों को भी बढ़ावा दें। इस कार्यक्रम में श्रीमती लता सिन्हा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़, श्री प्रशांत कोडापे, सदस्य जिला पंचायत, श्री उमेश साहू जनपद सदस्य सहित सरपंच ग्राम पंचायत मुरमुंदा, समस्त पंचगण, जनपद पंचायत सीईओ मैम,विभागीय कर्मचारी, सचिव रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं ग्रामीणजनों ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी।









































