राजनांदगांव : चिखली पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई कार्यवाही…

चिखली पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई कार्यवाही

Advertisements

अवैध शराब परिवहन कर रहा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 6480 मिली लीटर देशी मशाला शराब कीमती 3600/रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक वाहन जुपीटर CG 08 AY 2249 की विधिवत की गई जप्ती।

  राजनांदगांव ।   श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों  गुुण्डा बदमाश, अवैध शराब बिक्री- परिवहन  करने  वालों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही के तारतम्य मे दिनांक 19.07.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ

 कि एक व्यक्ति नीले रंग के जुपीटर स्कुटर से अवैध शराब परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहा है की सूचना पर मेन रोड चिखली के पास नाकाबंदी कर नीले रंग की जुपीटर वाहन क्रमांक- CG 08 AY 2249 को रोक कर चालक से पुछताछ कर जुपीटर मे रखे सफेद प्लास्टिक थैले को चेक करने पर 36 पौवा देशी मसाला शराब भरा मिलने पर आरोपी राजदास उर्फ टुमेश मानिकपुरी पिता कमलेश दास मानिकपुरी उम्र 21 साल साकिन ढीमरपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 36 पौवा देशी मसाला शराब कुल 6480 एमएल कीमती 3600 रूपये व वाहन जुपीटर क्रमांक-CG 08 AY 2249 को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा गया। क्षेत्र मे शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा, बदमाश, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

      उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, समारू राम सर्पा, म.प्र.आर वंदना पटेल आर0 मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, अविरल भगत एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।